National Morning News Brief (नेशनल मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ): कल (10 दिसंबर 2025) की खबरों में लोकसभा में SIR पर अमित शाह और राहुल गांधी के बीच जोरदार बहस; पीएम मोदी आज NDA सांसदों के साथ करेंगे डिनर; संसद सत्र बीच में छोड़कर राहुल गांधी जर्मनी के लिए भरेंगे उड़ान; कंगना रनौत बोलीं- मोदी जी EVM नहीं, दिलों को हैक करते हैं; ‘दीपावली’ यूनेस्को के विश्व धरोहर में शामिल हुआ प्रमुख रहा।

1. लोकसभा में SIR पर अमित शाह और राहुल गांधी के बीच जोरदार बहस

Central Home Minister गृहमंत्री अमित शाह Wednesday को लोकसभा में चुनाव सुधार पर चर्चा का जवाब दे रहे हैं. अपने speech की शुरुआत करते हुए शाह ने कहा कि चुनाव सुधार पर चर्चा से BJP के लोग भागते नहीं है. Rahul Gandhi राहुल गांधी ने Amit Shah से कहा कि मैं आपको चैलेंज करता हूं कि आप मेरी वोट चोरी की तीनों प्रेस कॉन्फ्रेंस पर चर्चा करें. इस पर शाह ने कहा कि मैं 30 साल से विधानसभा से और लोकसभा से चुनकर आ रहा हूं. मुझे संसदीय प्रणाली का लंबा अनुभव है. विपक्ष के नेता महोदय कहते हैं कि पहले मेरी बात का जवाब आप दीजिए. मैं सुनाना चाहता हूं कि आपके हिसाब से संसद नहीं चलेगी. मेरे बोलने का क्रम मैं तय मैं करूंगा, इस तरीके से संसद नहीं चलेगी. 

पढ़े पूरी खबर….

2. पीएम मोदी आज NDA सांसदों के साथ करेंगे डिनर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 December को NDA सांसदों के साथ एक विशेष डिनर मीटिंग करने वाले हैं. जिसमें गठबंधन के सभी घटक दलों के senior minister, फ्लोर लीडर और MP शामिल होंगे. डिनर की तैयारियों को लेकर आज BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा और संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने बैठक की.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार (11 दिसंबर) को NDA सांसदों को Dinner पर बुलाया है. बताया जा रहा है कि इस दौरान आगामी चुनाव को लेकर रणनीति पर चर्चा की जाएगी. NDA सांसदों के बीच चुनावी तैयारी और संगठनात्मक मुद्दों पर विचार-विमर्श किया जाएगा.

पढ़े पूरी खबर….

3. संसद सत्र बीच में छोड़कर राहुल गांधी ने जर्मनी के लिए भरेंगे उड़ान

संसद के मानसून सत्र के बीच कांग्रेस सांसद और लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी 15 से 20 दिसंबर तक जर्मनी की आधिकारिक यात्रा पर रहेंगे। इस दौरान वे जर्मन सरकार के मंत्रियों से मुलाकात करेंगे और भारतीय प्रवासी समुदाय के साथ संवाद करेंगे। सत्र के बीच में राहुल गांधी के जर्मनी दौरे को लेकर सियासत भी तेज हो गई है। BJP ने राहुल गांधी के जर्मनी दौरे पर निशाना साधा है। BJP Leader शहजाद पूनावाला ने कहा- राहुल गांधी ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि ‘LoP’ का मतलब ‘लीडर ऑफ पर्यटन’ होता है। वे लीडर ऑफ पार्टींइंग (पार्टी करने वाले नेता हैं).

पढ़े पूरी खबर….

4. कंगना रनौत बोलीं- मोदी जी EVM नहीं, दिलों को हैक करते हैं

 संसद में चुनाव सुधार (SIR) पर बहस के दौरान बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पर निशाना साधा। कांग्रेस और विपक्ष के वोट चोरी (Vote Chori) और ईवीएम हैकिंग (EVM hacking) के आरोपों को जवाब देते हुए कंगना रनौत ने कहा कि मोदी जी EVM नहीं, दिलों को हैक करते हैं (Modi doesn hack EVM, he hacks hearts)। कंगना के इस भाषण के बाद सत्ता पक्ष के सभी सांसदों ने टेबल बजाकर स्वागत किया। वहीं विपक्ष चुपचाप बस कंगना को सुनते रहा।

पढ़े पूरी खबर….

5. ‘दीपावली’ यूनेस्को के विश्व धरोहर में शामिल

यूनेस्को (UNESCO) ने दीपावली को विश्व धरोहर में शामिल किया है। यूनेस्को ने दीपावली को मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत सूची में शामिल किया है। यूनेस्को ने बुधवार को संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक तथा सांस्कृतिक संगठन की इंटैन्जिबल कल्चरल हेरिटेज यानी अमूर्त विश्व धरोहर की सूची जारी की। इसमें भारत समेत घाना, जॉर्जिया, कांगो, इथियोपिया और मिस्र देशों के सांस्कृतिक प्रतीक भी शामिल हैं।

पढ़े पूरी खबर….

आज के प्रमुख इवेंट्स

  1. बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट में सुनवाई होगी। उन्होंने कोर्ट से मांग की है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और ई-कॉमर्स वेबसाइटें बिना अनुमति उनके नाम, फोटो, पहचान और छवि का इस्तेमाल न करें।
  2. बांग्लादेश इलेक्शन कमीशन फरवरी में होने वाले 13वें संसदीय चुनाव का शेड्यूल जारी करेगा। इसकी जानकारी शाम 6 बजे होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी जाएगी।

कल की कुछ महत्वपूर्ण खबरेंः-

अनिल अंबानी मुश्किलें बढ़ी, 54 करोड़ रुपये सहित 13 बैंक खाते सीजः प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अनिल अंबानी की Reliance Infrastructure के 13 Bank accounts सीज कर लिए हैं. जिनमें कुल 54.82 करोड़ रुपये जमा थे.जांच एजेंसी का आरोप है कि कंपनी ने NHAI से हाईवे निर्माण के लिए मिले फंड को Fraud companies के जरिए विदेश भेज दिया. ED के मुताबिक, यह फेमा विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (FEMA) का उल्लंघन है. इससे पहले अनिल अंबानी को समन भेजा गया था, लेकिन वे पेश नहीं हुए. (पूरी खबर पढ़े)

Goa Nightclub अग्निकांड: लूथरा ब्रदर्स ने लगाई अग्रिम जमानत की अर्जीः गोवा नाइट क्लब अग्निकांड में फरार लूथरा ब्रदर्स (Luthra Brothers) ने कोर्ट में अग्रिम जमानत की याचिका लगाई है। लूथरा ब्रदर्स ने दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में 4 हफ्ते की अग्रिम जमानत मांगी है। बर्च बाय रोमियो लेन नाइट क्लब (Birch By Romeo Lane Nightclub) के मालिक सौरभ लूथरा और गौरव लूथरा (Saurabh Luthra and Gaurav Luthra) ने वकील के माध्यम से कोर्ट में बताया है कि वो इस मामले में अग्रिम जमानत चाहते हैं। हम वापस भारत लौटने के बाद अदालत का दरवाजा खटखटाना चाहते हैं। लूथरा भाईयों की अग्रिम जमानत याचिका पर 11 दिसंबर (गुरुवार) को सुनवाई की जाएगी। (पूरी खबर पढ़े)

रोहिंग्या घुसपैठिए विवाद पर CJI सूर्यकांत के सपोर्ट में उतरे 44 पूर्व जजः रोहिंग्या घुसपैठिए विवाद पर कुछ दिन पहले कुछ पूर्व जजों और वकीलों ने CJI की 2nd December को रोहिंग्या शरणार्थियों पर सुनवाई के दौरान बड़ी टिप्पणी ‘क्या भारत सरकार ने रोहिंग्याओं को शरणार्थी घोषित किया है?’ पर आपत्ति जताई थी, रोहिंग्या शरणार्थियों के ऊपर टिप्पणी को लेकर Supreme Court के Chief Justice सूर्यकांत पर सवाल उठाने वालों को 40 से अधिक पूर्व Judges ने आड़े हाथ लिया है.

(पूरी खबर पढ़े)

पाकिस्तान आर्मी के DG ने महिला पत्रकार को आंख मारीः पाकिस्तान सेना और उसके अधिकारी अपनी अजीब हरकतों के लिए बदनाम है। पाकिस्तान सेना के अधिकारी हमेशा कुछ ऐसा कर जाते हैं कि उनकी जग हंसाई हो जाती है। ताजा मामला पाकिस्तान आर्मी के DG अहमद शरीफ़ चौधरी का है। प्रेस ब्रीफिंग में अहमद शरीफ ने महिला पत्रकार अब्सा कोमल (Absa Komal) को आंख मारी (Ahmed Sharif Chaudhry blinks eye to female journalist)। इसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं अब पूरे देश में उनके प्रोफेशनलिज्म पर सवाल खड़े हो गए हैं। (पूरी खबर पढ़े)

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m