National Morning News Brief (नेशनल मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ): कल (16 नवंबर 2025) की खबरों में दिल्ली ब्लास्ट में आतंकी उमर का साथी आमिर राशिद दिल्ली से गिरफ्तार; कोलकाता टेस्ट: 15 साल बाद घर में साउथ अफ्रीका से हारा भारत; CJI गवई बोले-मैं SC के रिजर्वेशन में क्रीमी लेयर को शामिल करने के पक्ष में नहीं; बिहार चुनावी रिजल्ट ने दिल्ली से लेकर बेंगलुरु तक मचाई हलचल प्रमुख रहा।

1.  दिल्ली ब्लास्ट में आतंकी उमर का साथी आमिर राशिद दिल्ली से गिरफ्तार

दिल्ली के लाल किला इलाके में हुए कार बम धमाके के मामले में एनआईए (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) को बड़ी कामयाबी मिली है. एजेंसी ने ब्लास्ट में इस्तेमाल i 20 कार के मालिक आमिर राशिद अली को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. इसने उमर के साथ मिलकर दिल्ली ब्लास्ट की साजिश रची थी. बता दें कि, लाल किले के सामने हुए ब्लास्ट में 13 लोगों की जान गई थी वहीं 30 से अधिक लोग घायल हुए थे. उमर ने खुद को इस कार मे ब्लास्ट में उड़ा लिया था.

पढ़े पूरी खबर….

2. कोलकाता टेस्ट: 15 साल बाद घर में साउथ अफ्रीका से हारा भारत

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत को 30 रनों से हार का सामना करना पड़ा है। इसी के साथ मेहमान टीम ने दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। बता दें कि टीम 15 साल बाद अपने घर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोई मैच हारी है। पिछली हार 2010 में ग्रीम स्मिथ की कप्तानी में नागपुर में मिली थी। अब सीरीज का अंतिम और निर्णायक मुकाबला 22 नवंबर से बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी, असम में खेला जाएगा।

पढ़े पूरी खबर….

3. CJI गवई बोले-मैं SC के रिजर्वेशन में क्रीमी लेयर को शामिल करने के पक्ष में नहीं

भारत के प्रधान न्यायाधीश बी आर गवई (CJI B R Gavai ) ने एक बार फिर कहा है कि वह अनुसूचित जातियों (Scheduled Castes) के आरक्षण (Reservation) में क्रीमी लेयर को शामिल न करने के पक्ष में हैं। गवई ने ’75 वर्षों में भारत और जीवंत भारतीय संविधान’ नामक एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आरक्षण के मामले में एक आईएएस अधिकारी के बच्चों की तुलना एक गरीब खेतिहर मजदूर के बच्चों से नहीं की जा सकती।

पढ़े पूरी खबर….

4. बिहार चुनावी रिजल्ट ने दिल्ली से लेकर बेंगलुरु तक मचाई हलचल

बिहार चुनाव का रिजल्ट सामने आने के बाद एक बार फिर कर्नाटक कांग्रेस में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. सीएम सिद्धारमैया और डिप्टी सीएम शिवकुमार दोनों दिल्ली में थे, लेकिन दोनों नेताओं ने आलाकमान से अलग-अलग मुलाकातें की और अलग-अलग बयान भी दिए, जिससे राजनीतिक पारा बढ़ गया हैं. कैबिनेट फेरबदल, पावर शेयरिंग और 2028 तक CM पद को लेकर चल रही बयानबाजी ने कांग्रेस हाईकमान को भी एक्टिव कर दिया है.

पढ़े पूरी खबर….

कल की कुछ महत्वपूर्ण खबरेंः-

बंगाल के राज्यपाल का TMC को दी चेतावनीः पश्चिम बंगाल में चुनाव के नजदीक आते ही राजभवन और तृणमूल कांग्रेस (TMC) के बीच तकरार खुलकर सामने आ गया है. तृणमूल सांसद कल्याण बनर्जी की ओर से राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस पर गंभीर आरोप लगाने के बाद विवाद और बढ़ गया है. कल्याण बनर्जी ने दावा किया था कि राजभवन में ‘बीजेपी के गुंडों’ को शरण दी जा रही है और वहीं से ‘हथियार और बम बांटकर TMC कार्यकर्ताओं पर हमला करने के निर्देश दिए जा रहे हैं’. उन्होंने राज्यपाल को ‘अयोग्य’ बताते हुए कहा कि जब तक वो पद पर रहेंगे, बंगाल का भला नहीं हो सकता. (पूरी खबर पढ़े)

राष्ट्रपति के फैसले के खिलाफ SC पहुंची तमिलनाडु सरकारः मेडिकल कोर्सेज में एडमिशन को लेकर तमिलनाडु सरकार अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है। इससे पहले तमिलनाडु सरकार एक बिल लेकर आई थी जिसके तहत अंडरग्रेजुएट मेडिकल कोर्सेज में एडमिशन के लिए NEET की अनिवार्यता को खत्म कर दिया था। हालांकि, इस बिल पर राष्ट्रपति ने रोक लगा दी थी जिसे चैलेंज करते हुए राज्य सरकार सुप्रीम कोर्ट पहुंची है। इसपर मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई और जस्टिस के विनोद चंद्रन की पीठ ने सुनवाई के दौरान स्पष्ट किया कि संविधान पीठ के फैसले के बाद ही इस याचिका पर सुनवाई होगी। (पूरी खबर पढ़े)

जैश टेरर मॉड्यूल में बड़ी कार्रवाईः  जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammed) टेरर मॉड्यूल में सुरक्षा एजेंसियों ने बड़ी कार्रवाई की है। सुरक्षा एजेंसियों ने हरियाणा की महिला डॉक्टर को जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग से गिरफ्तार किया है। महिला डॉक्टर की पहचान डॉ. प्रियंका शर्मा (Dr. Priyanka Sharma) के रूप में हुई है। सुरक्षा एजेंसियों महिला डॉक्टर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। डॉक्टर के पास से मोबाइल व सिम कार्ड बरामद हुए हैं। डॉक्टर प्रियंका शर्मा का नाम फोन कॉल ट्रेल में सामने आया था। (पूरी खबर पढ़े)

 गुजरात में जल्द शुरू होगा बुलेट ट्रेन का ट्रायलः भारत के रेलवे ट्रैफिक में जल्द एक नया अध्याय जुड़ने वाला है। सालों से चर्चा में बुलेट ट्रेन अब जल्द ही धरातल पर उतरने वाली है। मुंबई-अहमदाबाद हाई-स्पीड रेल कॉरिडोर (MAHSR) का काम तेजी से चल रहा है। यह कोरिडोर करीब 508 किमी लंबा है। बिहार में प्रचंड जीत के बाद पीएम मोदी ने शनिवार को सूरत बुलेट ट्रेन के स्टेशन का निरीक्षण किया। यहां पीएम मोदी ने कर्मचारियों और अधिकारियों से बातचीत की। साथ ही प्रोजेक्ट के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की। (पूरी खबर पढ़े)

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m