National Morning News Brief (नेशनल मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ): कल (21 सितंबर 2025) की खबरों में कल से देश में जीएसटी बचत उत्सव की शुरुआत, 30 सितंबर तक SIR के लिए तैयार रहें, अंग्रेजी स्वीकार्य तो फिर अन्य भारतीय भाषा क्यों नहीं ?, RSS नेताओं और शंकराचार्यों से भी हुई थी आतंकी यासीन मलिक की मुलाकात!, चुनाव आयोग ने 42 पार्टियों का रजिस्ट्रेशन कैंसिल किया. प्रमुख रही।

1 कल से देश में जीएसटी बचत उत्सव की शुरुआत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रविवार शाम 5 बजे राष्ट्र को संबोधित कर रहे हैं. पीएम मोदी ने अपना संबोधन देश वासियों को कल से शुरू हो रहे नवरात्रि की शुभकामनाओं के साथ की है. इसके साथ ही पीएम मोदी ने कल से लागू होने जा रहे नए जीएसटी रिफॉर्म्स को लेकर भी देश वासियों को शुभकामना दी. पीएम मोदी ने कहा कि, इस साल त्यौहारों में सभी देश्वसियों का मुह मीठा होगा. बता दें कि, कल यानि 22 सितंबर से जीएसटी कई दरें लागू होने वाली हैं और इससे एक दिन पहले पीएम मोदी देश को संबोधित कर रहे हैं.

पूरी खबर पढ़े…

2. 30 सितंबर तक SIR के लिए तैयार रहें

निर्वाचन आयोग ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के निर्वाचन अधिकारियों को 30 सितंबर तक विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision) के लिए तैयार रहने को कहा है. आयोग का यह निर्देश इस बात का संकेत है कि अक्टूबर-नवंबर की शुरुआत में मतदाता सूची को दुरुस्त करने का काम शुरू हो सकता है. अधिकारियों के अनुसार, इस महीने की शुरुआत में राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों (Chief Electoral Officers) के एक सम्मेलन में आयोग के शीर्ष अधिकारियों ने उन्हें अगले 10 से 15 दिनों में SIR के लिए तैयार रहने को कहा था. हालांकि अधिक स्पष्टता के लिए 30 सितंबर की समय सीमा तय की गई थी.

पूरी खबर पढ़े…

3 अंग्रेजी स्वीकार्य तो फिर अन्य भारतीय भाषा क्यों नहीं ?

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने IIT मद्रास में कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) के तहत छात्रों पर कोई भाषा थोपने का सवाल ही नहीं है. उन्होंने बताया कि NEP के अनुसार कक्षा 1 और 2 के बच्चे दो भाषाएं सीखेंगे, मातृभाषा और एक अतिरिक्त भाषा. वहीं, कक्षा 6 से 10 तक के छात्र तीन भाषाएं सीखेंगे, जिसमें उनकी मातृभाषा और दो अन्य भाषाएं शामिल होंगी. DMK के आलोचनाओं पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रधान ने कहा, “वे समाज में भ्रम फैला रहे हैं. यूपी के छात्र हिंदी में पढ़ेंगे और अतिरिक्त भाषा के रूप में अंग्रेजी, मराठी, तमिल या कोई अन्य भाषा चुन सकते हैं.

पूरी खबर पढ़े…

4 RSS नेताओं और शंकराचार्यों से भी हुई थी आतंकी यासीन मलिक की मुलाकात !

दिल्ली की तिहाड़ जेल में उम्रकैद की सजा काट रहे जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (JKLF) प्रमुख और दोषी आतंकवादी यासीन मलिक ने हाल ही में अदालत में दाखिल एक हलफनामे में कई चौंकाने वाले दावे किए हैं। इसमें उसने अपने कथित राजनीतिक, धार्मिक और सुरक्षा एजेंसियों से जुड़ाव का विवरण दिया है। मलिक ने दिल्ली हाई कोर्ट में 25 अगस्त को दाखिल हलफनामे में कहा है कि मनमोहन सिंह समेत देश के कई पूर्व प्रधानमंत्रियों, केंद्रीय मंत्रियों, विदेशी राजनयिकों और खुफिया एजेंसियों के अधिकारियों ने वर्षों तक उनके साथ बातचीत की थी। उसने यहां तक कहा कि दो अलग-अलग मठों के शंकराचार्य कई बार उसके श्रीनगर स्थित घर आए और एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनके साथ सार्वजनिक रूप से भी वह दिखाई दिया।

पूरी खबर पढ़े…

5 चुनाव आयोग ने 42 पार्टियों का रजिस्ट्रेशन कैंसिल किया

EC Cancels 42 Tamil Parties Registration: चुनाव आयोग ने निष्क्रिय राजनीतिक दलों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। चुनाव आयोग (election Commission) ने 42 पार्टियों का रजिस्ट्रेशन कैंसिल कर दिया है। इलेक्शन कमीशन ने अगले साल होने वाले तमिलनाडु विधानसभा चुनाव से तमिलनाडु की की 42 तमिल पार्टियों का रजिस्ट्रेनश रद्द किया है। इनमें सत्ताधारी डीएमके और बीजेपी के सहयोगी दल भी शामिल हैं। बता दें कि चुनाव आयोग ने लगातार 6 साल तक चुनाव न लड़ने के आधार पर देशभर में 474 राजनीतिक दलों को रजिस्टर्ड पार्टियों की लिस्ट से हटा चुकी है।

पूरी खबर पढ़े…

कल की कुछ महत्वपूर्ण खबरेंः-

अब इस देश पर भड़क गए डोनाल्ड ट्रंप

US-Venezuela Dispute: अमेरिका और वेनेजुएला में तनाव बढ़ गया है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो (Nicolas Maduro) को धमकी दी है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति को अपराधियों और पागलों को वापस बुलाने की चेतावनी दी है। बकायदा इसके लिए डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को सख्त संदेश भिजवाया है। यूएस राष्ट्रपति ने धमकी देते हुए कहा कि अगर मादुरो ने इसके लिए इनकार किया तो उन्हें इसकी बहुत भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।

पूरी खबर पढ़े…

डोनाल्ड ट्रंप ने तालिबान को दी खुली धमकी

Donald Trump threatens Taliban: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अफगानिस्तान (Afghanistan) की तालिबान सरकार (Taliban government) को बगराम एयरबेस (Bagram Airfield) लौटाने की धमकी दी है। ट्रंप ने तालिबान को धमकी देते हुए कहा कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो नतीजे गंभीर होंगे। अमेरिकी राष्ट्रपतिने कहा कि अमेरिका इस एयरबेस को चीन पर नज़र रखने के लिए दोबारा नियंत्रण में लेना चाहता है। वहीं तालिबान ने साफ किया कि अमेरिका को किसी भी सैन्य वापसी की मंजूरी नहीं दी जाएगी।

पूरी खबर पढ़े…

एकनाथ शिंदे का X अकाउंट हैक

Eknath Shinde X Account Hack: महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का X (एक्स) अकाउंट हैक हो गया है। हैकर ने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम का अकाउंट हैक कर पाकिस्तान और तुर्की के झंडे लगा दिए। हालांकि थोड़ी देर बाद ही आईटी विभाग ने अकाउंट को सुरक्षित रिकवर कर लिया। अकाउंट को रिकवर करने में करीब 30 से 45 मिनट लगे। फिलहाल एकनाथ शिंदे के पेज पर उनके पोस्ट दिख रहे हैं।

पूरी खबर पढ़े…

ब्रिटेन, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया ने फिलिस्तीन को राष्ट्र की मान्यता दी

ब्रिटेन, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को एक साथ फिलिस्तीन को आधिकारिक राष्ट्र का दर्जा देने का ऐलान किया है। यह कदम इजरायल के खिलाफ और अमेरिका की नीति से उलट माना जा रहा है। तीनों देशों ने कहा कि यह फैसला गाजा युद्ध को खत्म करने और दो-राष्ट्र समाधान की दिशा में उम्मीद जगाने के लिए लिया गया है।

पूरी खबर पढ़े…

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m

देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक