National Morning News Brief (नेशनल मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ): कल (20 जनवरी 2026) की खबरों में पीएम मोदी बोले- अब नितिन नबीन मेरे बॉस; शेयर मार्केट हुआ क्रेश, डूबे 10.12 लाख करोड़; भारत ने अमेरिकी दालों पर लगाया 30 परसेंट टैरिफ; सोने-चांदी की कीमतों का नया रिकॉर्ड प्रमुख रहा।

1. पीएम मोदी बोले- अब नितिन मेरे बॉस

भारतीय जनता पार्टी यानी बीजेपी (BJP) में आज से नबीन अध्याय की शुरुआत हो गई है। लंबे इंतजार के बाद आज मंगलवार को बीजेपी को नया राष्ट्रीय अध्यक्ष (BJP new national president) मिला। नितिन नबीन भाजपा के निर्विरोध 12वें राष्ट्रीय अध्यक्ष बन गए हैं। मंगलवार को भाजपा मुख्यालय में 5 बार के विधायक नितिन नबीन के पदभार ग्रहण किया। इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने उनका माला पहनाकर स्वागत किया। प्रधानमंत्री मोदी ने नितिन नबीन को बधाई देते हुए कहा कि आज से “नितिन नबीन जी मेरे बॉस हैं, मैं उनका कार्यकर्ता हूं। अब नितिन नबीन जी हम सभी के अध्यक्ष हैं और उनका दायित्व सिर्फ भाजपा को संभालना ही नहीं है, एनडीए के सभी साथियों के बीच तालमेल का दायित्व भी देखना है।

पढ़े पूरी खबर……

2. शेयर मार्केट हुआ क्रेश, डूबे 10.12 लाख करोड़

भारतीय शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन भारी गिरावट देखने को मिली. मंगलवार को बाजार खुलते ही बिकवाली शुरू हो गई और दिनभर दबाव बना रहा. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1065 अंक टूटकर 82,180 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 353 अंक गिरकर 25,232 पर आ गया. बैंकिंग शेयरों पर भी असर दिखा और निफ्टी बैंक करीब 487 अंक लुढ़क गया. दिन के कारोबार के दौरान हालात और खराब हो गए थे. इंट्राडे में सेंसेक्स करीब 1200 अंक तक गिर गया था, जबकि निफ्टी भी 400 अंक नीचे चला गया. इस बड़ी गिरावट से निवेशकों को जबरदस्त नुकसान हुआ और एक ही दिन में करीब 10.12 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति साफ हो गई.

पढ़े पूरी खबर……

3. भारत ने अमेरिकी दालों पर लगाया 30 परसेंट टैरिफ

भारत की थाली में दाल सिर्फ एक खाद्य पदार्थ नहीं, बल्कि रोजमर्रा की जरूरत है, लेकिन जब यही दाल अंतरराष्ट्रीय राजनीति और व्यापार युद्ध का हिस्सा बन जाए, तो मामला सिर्फ खाने तक सीमित नहीं रहता है. अमेरिका से आने वाली दालों पर 30 फीसदी टैरिफ लगाकर भारत ने बड़ा कदम उठाया है. सवाल यह है कि भारत ऐसा क्यों कर रहा है, इसका असर किस पर पड़ेगा और आने वाले समय में दालों की राजनीति किस दिशा में जाएगी और भारत-अमेरिका से कौन कौन सी दालें मंगवाता है?

पढ़े पूरी खबर……

4. सोने-चांदी की कीमतों का नया रिकॉर्ड

जनवरी 2026 की शुरुआत के साथ ही सोने और चांदी की कीमतों में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. सोना लगातार महंगा हो रहा है और चांदी ने तो नया रिकॉर्ड बना दिया है. आज चांदी का भाव 3 लाख रुपये के पार पहुंच गया है. सिर्फ जनवरी महीने में ही चांदी करीब 65 हजार रुपये तक महंगी हो चुकी है, जिससे सर्राफा बाजार में हलचल मची हुई है.

पढ़े पूरी खबर……

आज के प्रमुख इवेंट्स

  1. केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह उत्तराखंड के दो दिन के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान हरिद्वार और ऋषिकेश में धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
  2. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप स्विट्जरलैंड के दावोस में हो रही वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) की एनुअल मीटिंग में भाषण देंगे। इस दौरान वे विदेशी नेताओं और उद्योगपतियों से भी मुलाकात करेंगे।

कल की कुछ महत्वपूर्ण खबरेंः-

महिलाओं के ब्रेस्ट चूमने वाले कर्नाटक के डीजीपी सस्पेंडः महिलाओं को किस करने और ब्रेस्ट चूमने वाले कर्नाटक के डीजीपी को सस्पेंड कर दिया गया है। कर्नाटक के डीजीपी और वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी रामचंद्र राव का वर्दी पहनकर ऑफिस के चैंबर में गंदा काम करने का वीडियो वायरल हुआ था। इसके बाद सीएम सिद्धारमैया ने एक्शन लेते हुए सस्पेंड कर दिया है। रामचंद्र राव कर्नाटक में डीजीपी (सिविल राइट्स एन्फोर्समेंट) के पद पर तैनात थे। हालांकि, रामचंद्र राव ने सभी आरोपों को साफ तौर पर खारिज किया है। उन्होंने कहा कि ये वीडियो पूरी तरह फर्जी और झूठे हैं(पूरी खबर पढ़े)

हिंदू सम्मेलन में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का बड़ा बयानः राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ यानी आरएसएस (RSS) के शताब्दी वर्ष हिंदू सम्मेलन में बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री शामिल हुए। यूपी के बांदा में आयोजित आरएसएस के कार्यक्रम में हिंदुओं से एकजुटता का आव्हान करते हुए धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि जिस दिन तिरंगे में चांद आ गया उस दिन न तो शर्मा बचेंगे न वर्मा बचेंगे न क्षत्रिय बचेंगे न रविदास वाले बचेंगे और न तुलसीदास वाले बचेंगे। इसका सीधा से मतलब है कि उस दिन कोई भी हिंदू नहीं बचेगा। इसका उदाहरण बांग्लादेश है, जहां एक-एक विधवा के साथ 40-40 लोगों ने रेप किया। इसलिए कास्टवाद नहीं देश में राष्ट्रवाद होना चाहिए। (पूरी खबर पढ़े)

भारत और EU ऐतिहासिक व्यापार समझौते के करीबः यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने मंगलवार को दावोस में विश्व आर्थिक मंच में अपने भाषण के दौरान अहम घोषणा की। उन्होंने कहा कि यूरोपीय संघ (EU) भारत के साथ एक ऐतिहासिक मुक्त व्यापार समझौते (FTA) को अंतिम रूप देने के करीब है, जिससे लगभग दो अरब लोगों का बाजार बन सकता है और वैश्विक सकल घरेलू उत्पाद (GDP) का लगभग एक चौथाई हिस्सा बन सकता है। उन्होंने इसे EU-भारत आर्थिक संबंधों में ऐतिहासिक क्षण बताया है। (पूरी खबर पढ़े)

आवारा कुत्तों की डॉग फीडर्स की जिम्मेदार तय होगी: सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को आवारा कुत्तों के हमलों पर सख्त टिप्पणी की। कोर्ट ने कहा, ‘आवारा कुत्तों के किसी हमले में चोट या मौत होती है, तो नगर निकाय के साथ ही डॉग फीडर्स की जिम्मेदारी भी तय की जा सकती है।’ कोर्ट ने कहा- पिछली सुनवाई की टिप्पणियों को मजाक समझना गलत होगा। हम गंभीर हैं। कोर्ट जिम्मेदारी तय करने से वह पीछे नहीं हटेगा। क्योंकि मौजूदा व्यवस्था में स्थानीय प्रशासन की विफलता सामने आई है। (पूरी खबर पढे)

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m