National Morning News Brief (नेशनल मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ): कल (18 सितंबर 2025) की खबरों में राहुल गांधी ने अब वोट चोरी की जगह वोट डिलीट का किया दावा; CDS अनिल चौहान ने देश के बच्चों से सेना में शामिल होने का किया आह्वान; ‘Mobikwik App’ के हजारों यूजर्स रातों-रात बन गए लखपति; पाकिस्तान और सऊदी अरब ने NATO देशों जैसा किया समझौता प्रमुख रही।

1. राहुल गांधी ने अब वोट चोरी की जगह वोट डिलीट का किया दावा
कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी वोट चोरी (vote chori) के आरोप पर दूसरी बार प्रेस कॉन्फेंस कर रहे हैं। राहुल गांधी ने आज हाइड्रोजन बम फोड़ने की बात कही थी। हालांकि उन्होंने ‘हाइड्रोजन बम’ नहीं फोड़ा। लोकसभा नेता प्रतिपक्ष ने आज वोट चोरी की जगह वोट डिलीट के सबूत रखे। राहुल गांधी ने देरी से प्रेस कांफ्रेंस में देरी से पहुंचने पर माफी मांगी है। उन्होंने साफ किया कि यह हाइड्रोजन बम नहीं है। राहुल ने अपनी इस पीसी में वोट डिलीट होने के सबूत पेश किए हैं।

2. CDS अनिल चौहान ने देश के बच्चों से सेना में शामिल होने का किया आह्वान
चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ अनिल चौहान ने ज़ोर देकर कहा कि कहा कि भारतीय फौज ही एकमात्र ऐसी जगह है जहां कोई भाई भतीजावाद नहीं होता है। उन्होंने बच्चों से देश की सेवा करने और नई जगहों की खोज करने के लिए सशस्त्र बलों में शामिल होने की इच्छा रखने का आग्रह किया। उन्होंने रांची में स्कूली बच्चों के साथ बातचीत के दौरान ये बात कही।

3. ‘Mobikwik App’ के हजारों यूजर्स रातों-रात बन गए लखपति
हरियाणा की गुरुग्राम बेस्ड डिजिटल पेमेंट कंपनी मोबिक्विक की एक चूक की वजह से उसके हजारों यूजर्स रातों-रात हजारों लखपति बन गए। मोबिक्विक के यूजर्स ने कंपनी के खाते से 40 करोड़ रुपए निकाल लिए। अकेले नूंह जिले में मोबिक्विक के यूजर्स ने 30 करोड़ रुपये निकाल लिए। बाकी 10 करोड़ रुपए गुरुग्राम और पलवल जिले में गए। कंपनी के 12 सितंबर को हुए इंटरनल ऑडिट में यह मामला पकड़ में आया। इसके बाद कंपनी में कोहराम मच गया।

4. पाकिस्तान और सऊदी अरब ने NATO देशों जैसा किया समझौता
अपने रिश्ते को नया आयाम देते हुए पाकिस्तान और सऊदी अरब ने NATO देशों जैसा समझौता किया है। इस समझौते के तहत देनों देशों के किसी एक देश पर हमला दोनों देशों पर हमला माना जाएगा। समझौके के तहत दोनों देश विरोधी देश से मिलकर लड़ेंगे। इस समझौते को “स्ट्रैटेजिक म्यूचुअल डिफेंस डील” कहा गया है। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की रियाद यात्रा (Shehbaz Sharif Riyadh Visit) के दौरान साइन हुए इस समझौते का मकसद रक्षा सहयोग बढ़ाना और क्षेत्रीय-वैश्विक शांति को मजबूती देना है।
कल की कुछ महत्वपूर्ण खबरेंः-
पीएम मोदी ने नेपाल की अंतरिम PM सुशीला कार्की से फोन कॉल पर की बातः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेपाल की अंतरिम सरकार की प्रधानमंत्री सुशीला कार्की से बातचीत की है. इस दौरान पीएम मोदी ने हाल ही में जेन-जी आंदोलन के दौरान हुई हिंसा में जान गंवाने वाले लोगों के प्रति गहरी संवेदना जताई. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री से बातचीत की जानकारी देते हुए पीएम मोदी ने नेपाल में शांति और स्थिरता बहाल करने के लिए भारत के अटूट समर्थन का भरोसा दिलाया. उन्होंने कहा कि भारत और नेपाल के बीच ऐतिहासिक और सांस्कृतिक संबंध हमेशा मजबूत रहे हैं और आगे भी रहेंगे. साथ ही, उन्होंने नेपाल के राष्ट्रीय दिवस के मौके पर सुशीला कार्की और नेपाल के लोगों को अपनी शुभकामनाएं दीं. (पूरी खबर पढ़े)
अहमदाबाद एअर इंडिया प्लेन क्रैश के पीड़ित परिवारों ने दायर किया मुकदमाः एअर इंडिया की फ्लाइट 171 दुर्घटना में मारे गए चार यात्रियों के परिवारों ने अमेरिकी विमान निर्माता बोइंग और तकनीकी कंपनी हनीवेल के खिलाफ मुकदमा दायर किया है. परिजनों का आरोप है कि इस हादसे में कंपनियों की लापरवाही और खराब ईंधन कटऑफ स्विच (Fuel Cutoff Switch) की वजह से विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ. यह विमान 12 जून को अहमदाबाद से लंदन की उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें कुल 260 लोगों की जान गई. (पूरी खबर पढ़े)
आंध्र प्रदेश शराब घोटाला : ED की 5 राज्यों में कार्रवाईः प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आंध्र प्रदेश के कथित 3,500 करोड़ रुपये के शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में करीब 20 ठिकानों पर छापेमारी की है। ये छापे हैदराबाद, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक और दिल्ली-NCR में की गई है। ED का कहना है कि ये जांच उन कंपनियों और व्यक्तियों पर केंद्रित है, जिन पर फर्जी और बढ़े हुए बिलों के जरिये रिश्वत देने और अवैध भुगतान कराने का आरोप है। (पूरी खबर पढ़े)
जल्द टैरिफ घटा सकता है अमेरिकाः पीएम मोदी के आर्थिक सलाहकार अनंत नागेश्वरन के दावा किया है कि, अमेरिका जल्द भारत पर लगाए गए अतिरिक्त टैरिफ को हटा सकता है. उन्होंने ने कहा कि, 30 नवम्बर के बाद भारत पर लगा अतिरिक्त टैरिफ (25%) अमेरिका हटा सकता है. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि, भारत और अमेरिका में ट्रेड डील को लेकर बातचीत चल रही है. (पूरी खबर पढ़े)
महबूबा मुफ्ती, सज्जाद लोन और मीरवाइज उमर फारूक हाउस अरेस्टः पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की प्रमुख महबूबा मुफ्ती, पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष सज्जाद लोन और हुर्रियत के पूर्व अध्यक्ष मीरवाइज उमर फारूक ने दावा किया है कि उन्हें हाउस अरेस्ट (नजरबंद) किया गया है. तीनों ही नेताओं ने कहा कि हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के पूर्व अध्यक्ष अब्दुल गनी भट के निधन पर शोक व्यक्त करने के लिए सोपोर जाना चाहते थे, लेकिन उन्हें रोक दिया गया. (पूरी खबर पढ़े)
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक