National Morning News Brief (नेशनल मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ): कल (26 सितंबर 2025) की खबरों में : सोनम वांगचुक गिरफ्तार, नाटो चीफ के दावे की MEA ने खोली पोल, भारतीय एयरफोर्स से रिटायर हुआ मिग-21, कनाडा की धरती से पन्नू ने दी NSA डोभाल को खुली धमकी, डोनाल्ड ट्रंप का टैरिफ बम: दवाओं पर 100% Tariff लगाया प्रमुख रही।

1 सोनम वांगचुक गिरफ्तार, NSA के तहत कार्रवाई

सामाजिक कार्यकर्ता सोनम वांगचुक को गिरफ्तार कर लिया गया है. यह कार्रवाई राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत की गई है. लेह हिंसा के बाद से वह लगातार केंद्र सरकार के निशाने पर थे. बता दें कि, 2 दिन पहले इस हिंसा में 4 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 90 से अधिक घायल हो गए थे. यह आंदोलन लद्दाख को पूर्ण राज्य का दर्जा लीलाने की मांग को लेकर शुरू हुआ था लेकिन अचानक इस आंदोलन ने हिंसक रूप ले लिया. इस बीच हालात पर काबू पाने पुलिस और अर्धसैनिक बलों ने लेह शहर में सख्ती से कर्फ्यू लागू किया था जोकि अभी भी संवेदनशील जगहों पर जारी है.

पूरी खबर पढ़े…

2 नाटो चीफ के दावे की MEA ने खोली पोल

भारत ने नाटो चीफ मार्क रूटे के उस दावे को खारिज किया है, जिसमें उन्होंने पीएम मोदी और पुतिन के बीच फोन कॉल का जिक्र किया था। विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को दो टूक कहा कि नाटो चीफ ने जो कहा वह तथ्यात्मक रूप से गलत और पूरी तरह से निराधार है। दरअसल, न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा के दौरान मार्क रूटे ने दावा किया कि भारत पर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की ओर से लगाए गए टैरिफ का बड़ा असर रूस पर पड़ रहा है। भारतीय प्रधानमंत्री ने पुतिन से फोन पर बात की है और उनसे यूक्रेन युद्ध पर अपनी रणनीति स्पष्ट करने को कहा है।

पूरी खबर पढ़े…

3 भारतीय एयरफोर्स से रिटायर हुआ मिग-21

Air Force Fighter Jet MIG-21 Retirement Video: भारतीय वायुसेना की ‘रीढ़’ और बाद में ‘उड़ता हुआ ताबूत’ कहा जाने वाला मिग-21 एयरक्राफ्ट रिटायर हो गया है। इंडियन एयर फोर्स में 62 साल सेवा देने के बाद आज (26 सितंबर) को रिटायर हुआ। आज (26 सितंबर) चंडीगढ़ एयरबेस पर फाइटर जेट को अंतिम विदाई दी गई। विदाई समारोह में एयरफोर्स चीफ एपी सिंह ने 23 स्क्वाड्रन के 6 जेट के साथ आखिरी उड़ान भरी। स्क्वाड्रन लीडर प्रिया शर्मा ने भी फ्लाईपास्ट में हिस्सा लिया।

पूरी खबर पढ़े…

4 कनाडा की धरती से पन्नू ने दी NSA डोभाल को खुली धमकी

कनाडा में गिरफ्तार हुआ खालिस्तानी आतंकवादी इंदरजीत सिंह गोसाल जेल से बाहर आ चुका है। खबर है कि बाहर आते ही उसने भारत को धमकी दी है। इसके अलावा SFJ यानी सिख्स फॉर जस्टिस के प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू ने भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल को चेतावनी दी है। गोसाल और 2 अन्य को 19 सितंबर को हथियारों से जुड़े अपराध में गिरफ्तार किया गया था।

पूरी खबर पढ़े…

5 डोनाल्ड ट्रंप ने फिर फोड़ा टैरिफ बम: दवाओं पर 100% Tariff लगाया

Donald Trump Tariff: एक बार फिर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ बम फोड़ा है। ट्रंप ने ब्रांडेड दवाओं (branded Medicine) पर 100% टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। ये टैरिफ 1 अक्टूबर 2025 से लागू होगा। यह टैक्स उन कंपनियों पर नहीं लगेगा जो अमेरिका में ही दवा बनाने के लिए अपना प्लांट लगा रही हैं। ट्रंप ने इसका ऐलान करते हुए कहा कि 1 अक्टूबर से हम ब्रांडेड या पेटेंटेड दवाई पर 100% टैरिफ लगा देंगे, सिवाय उन कंपनियों के जो अमेरिका में अपना दवा बनाने वाला प्लांट लगा रही हैं। इस टैरिफ से सबसे ज्यादा नुकसान उन देशों को होगा जो अमेरिका को सबसे ज्यादा फार्मा प्रोडक्ट्स एक्सपोर्ट करते थे।

पूरी खबर पढ़े…

कल की कुछ महत्वपूर्ण खबरेंः-

24 घंटे में भारत के दो दुश्मनों से मिले डोनाल्ड ट्रंप

Donald Trump Meets India Enemy Turkey And Pakistan: UNGA की बैठक के लिए दुनिया भर के नेता अमेरिका पहुंचे हैं। ऐसे में कई नेताओं से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ओवल ऑफिस में मुलाकात कर रहे हैं। डोनाल्ड ट्रंप पिछले 24 घंटे में भारत के दो दुश्मन देशों पाकिस्तान और तुर्किए के साथ मुलाकात कर चुके हैं। गुरुवार को ट्रंप ने ओवल ऑफिस में तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयब एर्दोआन और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और फील्ड मार्शल आसिम मुनीर से मुलाकात की।

पूरी खबर पढ़े…

स्वामी चैतन्यानंद पर छात्राओं का अब तक का सबसे बड़ा खुलासा

दिल्ली में एक बड़ा खुलासा हुआ है जिसमें स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती(Swami Chaitanyananda) पर 17 छात्राओं के यौन शोषण का आरोप है। आरोपों के अनुसार, चैतन्यानंद ने अपने संस्थान के महिला हॉस्टल में कैमरे लगवाए थे, जिससे छात्राओं की हर गतिविधि की निगरानी की जाती थी। पुलिस और जांच सूत्रों के मुताबिक, चैतन्यानंद छात्राओं को रात में अपने कमरे में आने के लिए मजबूर करता था और उन्हें अपनी विदेश यात्राओं पर भी साथ ले जाता था। एक छात्रा ने आरोप लगाया कि चैतन्यानंद ने उसका नाम बदलने के लिए भी दबाव डाला। पीड़ित छात्राओं ने बताया कि स्वामी उनसे बेहद आपत्तिजनक सवाल करते थे, जैसे- “क्या तुम अपने बॉयफ्रेंड के साथ सोई हो?” या “क्या तुमने कंडोम इस्तेमाल किया?” इतना ही नहीं, रात के समय उनके व्हाट्सएप पर “बेबी, आई लव यू” जैसे संदेश भी आते थे।

पूरी खबर पढ़े…

सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने ट्रंप के 100% टैरिफ पर BJP को घेरा

Priyanka Chaturvedi On Trump Tarrif: एक बार फिर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ बम फोड़ा है। ट्रंप ने ब्रांडेड दवाओं (branded Medicine) पर 100% टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। इस टैरिफ से सबसे ज्यादा नुकसान उन देशों को होगा जो अमेरिका को सबसे ज्यादा फार्मा प्रोडक्ट्स एक्सपोर्ट करते हैं। इसका असर भारतीय दवाई कंपनियों पर देखने को मिलेगा क्योंकि भारत अमेरिका को 30% दवाएं एक्सपोर्ट करता है। वहीं ट्रंप के नये टैरिफ बम पर शिवसेना उद्धव गुट की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने बीजेपी और केंद्र सरकार को घेरा है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा, “उठो अनारकली, एक और ट्रंप टैरिफ आ गया है।

पूरी खबर पढ़े…

Sameer Wankhede की याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट ने सुनवाई से किया इंकार

आईआरएस समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) ने हाल ही में एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और उनकी पत्नी गौरी खान (Gauri Khan) के प्रोडक्शन हाउस के खिलाफ मानहानि की याचिका दायर किया था. वहीं, अब आज दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. कोर्ट ने समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) से सवाल किया है कि ये याचिका दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई योग्य कैसे होती है. कोर्ट ने उन्हें इस याचिका में संशोधन करने का समय दिया है.

पूरी खबर पढ़े…

‘चैन से सोने दीजिए, क्यों बैचेन करती हैं….’

Nishikant Dubey Attack On Mahua Moitra: दिल्ली हाईकोर्ट ने कथित कैश फॉर क्वेरी (cash for queries row) विवाद में टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा की याचिका पर तत्काल आदेश देने से इनकार कर दिया है। टीएमसी सांसद ने अगली सुनवाई पर लोकपाल को बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे की सुनवाई से रोकने की मांग की थी। मोइत्रा ने कहा है कि दुबे ने लोकपाल कार्यवाही की गोपनीयता का उल्लंघन किया था। अब कोर्ट के इस आदेश पर बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे की प्रतिक्रिया आई है।

पूरी खबर पढ़े…

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m

देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक