National Morning News Brief (नेशनल मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ): कल (16 दिसंबर 2025) की खबरों में ऑस्ट्रेलिया में आतंकी हमला करने वाले बाप-बेटे भारतीय निकले; कांग्रेस नेता बोले- ऑपरेशन सिंदूर में पहले दिन भारत हारा; मस्क ने एक दिन में कमाए ₹15 लाख करोड़. VB-G RAM G Bill लोकसभा में पेश; 25 मौतों के जिम्मेदार लूथरा बंधु को भारत लाया गया प्रमुख रहा।

1. ऑस्ट्रेलिया में आतंकी हमला करने वाले बाप-बेटे भारतीय निकले
14 दिसंबर को सिडनी के बॉन्डी बीच पर हुए हमले में 16 लोगों की मौत के मामले में भारतीय कनेक्शन सामने आया है. तेलंगाना DGP के अनुसार, आरोपी बाप-बेटे का कनेक्शन हैदराबाद से है. साजिद अकरम मूल रूप से हैदराबाद का निवासी है, जो 1998 में ऑस्ट्रेलिया गया था. उसने B.Com किया और वहीं बस गया. साजिद के पास अब भी भारतीय पासपोर्ट है, जबकि उसके बच्चे ऑस्ट्रेलियाई नागरिक हैं.

2. कांग्रेस नेता बोले- ऑपरेशन सिंदूर में पहले दिन भारत हारा
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने एक चौंकाने वाला दावा किया है। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के पहले दिन भारतीय वायुसेना को करारी हार का सामना करना पड़ा था। 7वें दिन हुए आधे घंटे के हवाई युद्ध में भारत पूरी तरह से हार गया था, भले ही लोग इसे मानें या न मानें। इस दौरान भारतीय विमानों को मार गिराया गया था। वायुसेना पूरी तरह से जमीन पर खड़ी थी, एक भी विमान उड़ान नहीं भर सका।

3. मस्क ने एक दिन में कमाए ₹15 लाख करोड़
दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी एलन मस्क ने एक ऐसा मुकाम हासिल कर लिया है, जो अब तक कोई नहीं कर पाया. मस्क की कुल संपत्ति 600 बिलियन डॉलर से ज्यादा हो गई है. भारतीय रुपये में देखें तो यह करीब 54 लाख करोड़ रुपये बैठती है. खास बात यह है कि मस्क इतने बड़े आंकड़े तक पहुंचने वाले दुनिया के पहले इंसान बन गए हैं. इससे भी ज्यादा चौंकाने वाली बात यह है कि उनकी दौलत सिर्फ एक दिन में ही करीब 15 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई. यह रकम भारत के दिग्गज उद्योगपति मुकेश अंबानी की कुल नेटवर्थ से भी ज्यादा है.

4. VB-G RAM G Bill लोकसभा में पेश
ग्रामीण विकास और कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लोकसभा में विकसित भारत गारंटी फॉर रोजगार और आजीविका मिशन (ग्रामीण)’ यानी वीबी-जी राम-जी बिल पेश कर दिया है। कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लोकसभा में मनरेगा (MGNREGA) का नाम चेंज करने वाला बिल पेश किया। योजना से महात्मा गांधी का नाम हटाने पर कांग्रेस समेत सभी विपक्षी पार्टियों ने जमकर हंगामा किया। हंगामे के कारण लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिय़ा।

5. 25 मौतों के जिम्मेदार लूथरा बंधु को भारत लाया गया
गोवा नाइट क्लब अग्निकांड में फ़रारी काट रहे लूथरा बंधु दिल्ली एयरपोर्ट पहुंच चुके हैं. दोनों आरोपियों को आज थाईलैंड से भारत लाया गया. गौरव लूथरा और सौरभ लूथरा दोपहर करीब 1:45 बजे इंडिगो की फ्लाइट से दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे. दोनों आरोपी उस नाइटक्लब के को-ओनर हैं, जहां 6 दिसंबर को आग लगने की घटना में 25 लोगों की मौत हो गई थी.
आज के प्रमुख इवेंट्स
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओमान के सुल्तान हैथम बिन तारिक के आमंत्रण पर 17-18 दिसंबर को ओमान जाएंगे. यह उनकी दूसरी ओमान यात्रा होगी।
- कांग्रेस ने देशभर में विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। पार्टी का आरोप है कि केंद्र सरकार का नया ग्रामीण रोजगार विधेयक MGNREGA को खत्म करने की साजिश है। इससे मजदूरों के अधिकार और गांधीजी की विरासत पर हमला हो रहा है।
- गोवा नाइटक्लब आग मामले में सह-मालिक गौरव और सौरभ लूथरा को सुबह 11 बजे दिल्ली से गोवा लाया जाएगा।
कल की कुछ महत्वपूर्ण खबरेंः-
लोकसभा में पेश हुआ SHANTI बिल 2025ः सरकार ने सोमवार को लोकसभा में सस्टेनेबल हार्नेसिंग एंड एडवांसमेंट ऑफ न्यूक्लियर एनर्जी फॉर ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया (SHANTI) बिल 2025 पेश किया। यह बिल भारत की सिविल न्यूक्लियर व्यवस्था में बड़ा बदलाव लाएगा। इससे दशकों पुराना सरकारी एकाधिकार खत्म होगा और प्राइवेट कंपनियां भी इस क्षेत्र में हिस्सा ले सकेंगी। अगर यह बिल संसद के दोनों सदनों से पास हो जाता है, तो 1962 का एटॉमिक एनर्जी एक्ट और 2010 का सिविल लायबिलिटी फॉर न्यूक्लियर डैमेज एक्ट रद्द हो जाएंगे। ये दोनों कानून उद्योग और विदेशी भागीदारों के लिए निवेश में बड़ी बाधा माने जाते थे। (पूरी खबर पढ़े)
इथियोपिया पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जॉर्डन का दौरा पूरा करने के बाद इथियोपिया पहुंच गए हैं। राजधानी अदीस अबाबा के एयरपोर्ट पर इथियोपिया के PM अबी अहमद अली ने गले लगाकर कर PM का स्वागत किया। अहमद अली खुद कार चलाकर मोदी को होटल ले गए। उन्होंने रास्ते में मोदी को साइंस म्यूजियम और मैत्री पार्क भी दिखाया। होटल पहुंचने पर प्रवासी भारतीयों ने पीएम का स्वागत किया। पीएम ने प्रवासी भारतीयों से मुलाकात भी। (पूरी खबर पढ़े)
बंगाल में 58 लाख, तो राजस्थान में 42 लाख वोटर्स के कटे नामः SIR का असर अब साफ़ दिख रहा है. चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल, गोवा, राजस्थान, पुडुचेरी और लक्षद्वीप में स्पेशल इंटेंसिव रिविजन (SIR) की प्रक्रिया के बाद ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी कर दी है. ड्राफ्ट रोल में सबसे ज्यादा पश्चिम बंगाल में 58 लाख वोटर्स के नाम हटाए गए हैं. जिन वोटर्स के नाम नए ड्राफ्ट रोल में शामिल नहीं हैं, वो या तो उनकी मौत हो चुकी है या फिर वो कहीं और शिफ्ट हो चुके हैं. (पूरी खबर पढ़े)
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ममता बनर्जी को झटका दियाः राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) को जोर का झटका दिया है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पश्चिम बंगाल विधानसभा की ओर से पारित 3 संशोधन बिलों को अपनी मंजूरी देने से इनकार कर दिया है। इन बिलों के जरिए राज्य के राज्यपाल की जगह मुख्यमंत्री को राज्य द्वारा संचालित विश्वविद्यालयों का चांसलर बनाने का प्रस्ताव किया गया था। राज्य सरकार के पास ऐसे कुल 31 विश्वविद्यालय हैं जिसमें कलकत्ता यूनिवर्सिटी और जादवपुर यूनिवर्सिटी शामिल हैं। (पूरी खबर पढ़े)
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक



