National Morning News Brief (नेशनल मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ): कल (19 जनवरी 2026) की खबरों में ट्रंप बोले- नोबेल नहीं मिला, इसलिए ग्रीनलैंड पर कब्जा करूंगा; नबीन निर्विरोध भाजपा अध्यक्ष बनेंच चांदी ऑल टाइम हाई 3 लाख/किलो पहुंचा; UAE राष्ट्रपति सिर्फ 105 मिनट के लिए भारत आए, डिफेंस-ट्रेड समेत 9 बड़े समझौते किए प्रमुख रहा।

1. ट्रंप बोले- नोबेल नहीं मिला, इसलिए ग्रीनलैंड पर कब्जा करूंगा

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का नोबेल पुरस्कार नहीं मिलने का गुस्सा अब खुलकर सामने आने लगा है. अमेरिकी राष्ट्रपति ने नॉर्वे के प्रधानमंत्री जोनास गहर स्टोर को धमकी भरा संदेश भेजा है. इस चिट्ठी में ट्रंप ने कहा कि उन्हें नोबेल पुरस्कार नहीं दिया गया है, इसलिए शांति उनके लिए कोई प्राथमिकता नहीं रह गई. नॉर्वे के प्रधानमंत्री जोनास गहर स्टोरे ने सोमवार (19 जनवरी 2026) को पुष्टि की है कि उन्हें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का एक संदेश मिला है, जिसमें उन्होंने कहा है कि नोबेल पुरस्कार नहीं मिलने के बाद वे शांति के लिए बाध्य नहीं हैं.

पढ़े पूरी खबर….

2. नितिन नबीन निर्विरोध भाजपा अध्यक्ष बनें

बीजेपी को नया राष्ट्रीय अध्यक्ष मिल गया है. आज यानी सोमवार को पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन ने अपना नामांकन दाखिल किया था. जिसके बाद वह निर्विरोध पार्टी के अध्यक्ष चुन लिए गए. उनके पक्ष में कुल 37 प्रस्ताव दाखिल हुए थे. बीजेपी के चुनाव अधिकारी के लक्ष्मण ने इसे लेकर बयान जारी किया है. बता दें कि, खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके प्रस्तावक बने थे.

पढ़े पूरी खबर….

3. चांदी ऑल टाइम हाई 3 लाख/किलो पहुंचा

सोना-चांदी रोज अपने पुराने रिकॉर्ड तोड़ रही है। आज चांदी ने कीमतों का नया रिकॉर्ड बनाया है। चांदी पहली बार 3 लाख रुपये/किलो के पार पहुंच गई है। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को चांदी ने तो खुलते ही ऐसा गदर मचाया कि 1Kg Silver Price 3 लाख रुपये के पार निकल गया। चांदी ने इतिहास में पहली बार ये स्तर पार किया है। MCX पर चांदी का मार्च वायदा ₹13,550 या करीब 5% से अधिक बढ़कर ₹3,01,315 प्रति किलोग्राम के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। वहीं दूसरी ओर सोने का भाव (Gold Rate) भी ताबड़तोड़ तेजी के साथ नए शिखर पर पहुंच गया है।

पढ़े पूरी खबर….

4. UAE राष्ट्रपति सिर्फ 105 मिनट के लिए भारत आए, डिफेंस-ट्रेड समेत 9 बड़े समझौते किए

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोक कल्याण मार्ग स्थित अपने आवास पर संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान और उनके परिवार का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने यूएई राष्ट्रपति और उनके परिवार को भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत से जुड़े पारंपरिक उपहार भेंट किए।

पढ़े पूरी खबर….

कल की कुछ महत्वपूर्ण खबरेंः-

ग्रीनलैंड को ट्रम्प से बचाने 7 यूरोपीय देशों ने भेजे 40 सैनिकः अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की ग्रीनलैंड पर कब्जे की धमकियों के बीच यूरोप की ‘सैन्य एकजुटता’ अब मजाक का विषय बनती दिख रही है। ग्रीनलैंड की सुरक्षा के नाम पर ब्रिटेन ने सिर्फ 1 सैनिक भेजा है, जबकि सात यूरोपीय देशों के करीब 40 सैनिक राजधानी नुउक पहुंचे हैं। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक डेनमार्क, नॉर्वे, फिनलैंड, स्वीडन, जर्मनी, फ्रांस, नीदरलैंड्स और ब्रिटेन जैसे NATO देशों ने मिलकर ऑपरेशन आर्कटिक एंड्योरेंस नाम से जॉइंट मिलिट्री ऑपरेशन शुरू किया है। ये सैनिक इसी में शामिल होने पहुंचे हैं। इस पूरे सैन्य अभ्यास पर सवाल उठाते हुए इटली के रक्षा मंत्री गुइडो क्रोसेत्तो ने इसे एक मजाक करार दिया है। (पूरी खबर पढ़े)

बांग्लादेश में हिंदुओं का मचा कत्लेआम: बांग्लादेश में यूनुस सरकार में हिंदुओं के खिलाफ लगातार हिंसा के आरोप लगते रहे हैं. पिछले दो महीने में 10 हिंदुओं की हत्या कर दी गई है. भारत सरकार ने हिंदुओं के खिलाफ हिंसा की कड़ी निंदा की है. सोमवार को यूनुस सरकार ने अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा को लेकर एक रिपोर्ट जारी की गई है. इस रिपोर्ट से बांग्लादेश में हिंसा का खौफनाक चेहरा सामने आया है. हालांकि इस रिपोर्ट में यह दावा किया है कि 2025 में बांग्लादेश में हुए ज्यादातर क्राइम नॉन-कम्युनल और कॉमन क्राइम के थे और ज्यादातर क्राइम का धर्म या एथनिसिटी से कोई कनेक्शन नहीं था. (पूरी खबर पढ़े)

एस जयशंकर ने पोलैंड के विदेश मंत्री को सुना दीं खरी-खरीः दिल्ली में पोलैंड के डिप्टी पीएम और विदेश मंत्री रादोस्लाव सिकोर्स्की के साथ बैठक के दौरान ने एस. जयशंकर ने आतंकवाद को लेकर उनके रुख पर कड़ी आपत्ति जताई है. पोलैंड विदेश मंत्री के पाकिस्तान को समर्थन देने के बयान पर एस जयशंकर ने दो टूक कहा कि पोलैंड को आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस दिखाना चाहिए. इस दौरान उन्होंने रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर भी अपनी बातें रखीं. (पूरी खबर पढ़े)

नितिन गडकरी बोले- पुराने लोगों को रिटायर होकर नई पीढ़ी को कमान सौंपनी चाहिएः एक कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि पुराने जनरेशन के लोगों को धीरे-धीरे रिटायरमेंट ले लेना चाहिए। उन्हें नई पीढ़ी को जिम्मेदारी सौंपनी चाहिए और उनका मार्गदर्शन करना चाहिए। गडकरी रविवार को नागपुर में एसोसिएशन फॉर इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट (AID) इवेंट के दौरान ‘एडवांटेज विदर्भ–खासदार औद्योगिक महोत्सव’ को लेकर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोल रहे थे। इसे AID के अध्यक्ष आशीष काले ने आयोजित किया था। गडकरी AID के चीफ मेंटर है। उन्होंने कहा- जब नए लोग ठीक से गाड़ी चलाने लगे तो सीनियर लोगों को दूसरा काम करना चाहिए। (पूरी खबर पढ़े)

सुप्रीम कोर्ट ने न्यायिक सुधार की मांग वाली याचिका को खारिज कियाः सुप्रीम कोर्ट ने न्यायिक सुधार की मांग वाली याचिका को खारिज कर दिया है। देश के शीर्ष न्यायालय ने न्यायिक सुधारों की मांग वाली एक जनहित याचिका (PIL) को ‘पब्लिसिटी स्टंट’ करार दिया। CJI सूर्यकांत ने कमलेश त्रिपाठी की याचिका पर सख्त टिप्पणी करते हुए कहा कि ऐसी याचिकाएं कैमरे के सामने खड़े होने के लिए नहीं, बल्कि देशहित में होनी चाहिए। उन्होंने न्यायिक सुधारों की व्यावहारिकता पर भी कई तरह के सवाल खड़े किए हैं। कोर्ट ने कहा यह पब्लिसिटी स्टंट के लिए याचिका दायर की गई है। (पूरी खबर पढ़े)

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m