National Morning News Brief (नेशनल मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ): कल (3 जनवरी 2026) की खबरों में वेनेजुएला पर अमेरिका का कब्जा, राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को बंधक बनाकर यूएस लाया गया; शाहरुख खान की टीम ने बांग्लादेशी खिलाड़ी को निकाला; बांग्लादेश में मुस्लिम कट्टरपंथियों ने एक और हिंदू को मार डाला; भारत-अमेरिका ट्रेड डील में नया मोड़ प्रमुख रहा।

1. वेनेजुएला पर अमेरिका का कब्जा, राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को बंधक बनाकर यूएस लाया गया

वेनेजुएला पर अमेरिका का कब्जा हो गया है। राजधानी कराकस पर किए गए अमेरिकी हमले के बाद राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को गिरफ्तार कर न्यूयॉर्क लाया गया है। अमेरिका ने इस ऑपरेशन को Operation Absolute Resolve नाम दिया है, जबकि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ऐलान किया है कि फिलहाल वेनेजुएला को अमेरिका चलाएगा। वेनेजुएला सरकार के एक अधिकारी ने पुष्टि की है कि कराकस में अमेरिकी हमले में कम से कम 40 लोगों की मौत हुई है। अधिकारी ने शुरुआती रिपोर्टों का हवाला देते हुए पहचान उजागर न करने की शर्त पर यह जानकारी दी।

पूरी खबर पढ़े…..

2. शाहरुख की टीम ने बांग्लादेशी खिलाड़ी को निकाला

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने आईपीएल 2026 से पहले बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान को अपनी टीम से रिलीज कर दिया है। यह कदम भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के निर्देश के बाद उठाया गया। अब 30 वर्षीय बॉलर आगामी सीजन में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। बता दें कि आईपीएल 2026 के लिए दिसंबर में हुए मिनी ऑक्शन में KKR ने मुस्ताफिजुर रहमान को 9.20 करोड़ रुपये में खरीदा था। ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच कड़ी बोली देखने को मिली थी। यह आईपीएल इतिहास में किसी बांग्लादेशी खिलाड़ी के लिए अब तक का सबसे महंगा सौदा था।

पूरी खबर पढ़े…..

3. बांग्लादेश में मुस्लिम कट्टरपंथियों ने एक और हिंदू को मार डाला

बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे बर्बर हमलों ने एक और जान ले ली है. ढाका से लगभग 150 किलोमीटर दूर अपने गांव में दवा और मोबाइल बैंकिंग का व्यवसाय चलाने वाले खोकन चंद्र दास पर बुधवार रात इस्लामिक कट्टरपंथियों ने जानलेवा हमला किया था. हमलावरों ने न केवल उन पर धारदार हथियारों से वार किया, बल्कि उन्हें जिंदा जलाने की कोशिश भी की थी. खोकन चंद्र दास के परिवार ने बताया कि वह बुधवार रात दुकान बंद कर घर लौट रहे थे, तभी उन पर हमला किया गया. हमले में गंभीर रूप से झुलसे खोकोन दास किसी तरह पास के तालाब में कूद गए, जिससे आग बुझ सकी, लेकिन उनका चेहरा और सिर बुरी तरह झुलस गया था.

पूरी खबर पढ़े…..

4. भारत-अमेरिका ट्रेड डील में नया मोड़

भारत और अमेरिका कई महीनों से ट्रेड डील पर बातचीत कर रहे हैं. अब एक बड़ा अपडेट सामने आया है. भारत सरकार ने देश की तेल रिफाइनरियों से रूस और अमेरिका से खरीदे गए कच्चे तेल का हफ्तेभर का डेटा मांगा है. एक रिपोर्ट के अनुसार, यह कदम वॉशिंगटन के साथ एक अहम ट्रेड डील को फाइनल करने की कोशिश का हिस्सा है. माना जा रहा है कि अमेरिका को खुश करने के लिए भारत रूस से अपने तेल आयात को घटाकर 1 मिलियन बैरल प्रति दिन से कम कर सकता है. गौर करने वाली बात यह है कि ट्रंप प्रशासन ने रूस से भारत के तेल खरीदने की वजह से भारतीय सामानों पर 50 प्रतिशत तक टैरिफ लगा दिया था.

पूरी खबर पढ़े…..

कल की कुछ महत्वपूर्ण खबरेंः-

चीन के भ्रष्टाचारी मेयर के पास से मिला 13 हजार किलो सोनाः चीन में करप्शन के खिलाफ सख्त मुहिम का मामला सामने आया है, जिसने ना केवल देश बल्कि पूरी दुनिया को चौंका दिया है। चीन की Haihou सिटी के पूर्व मेयर Zhang QiZhang Qi को करप्शन के बड़े केस में दोषी पाए जाने के बाद मौत की सजा सुनाई गई है। जांच में उसके घर से जो कुछ बरामद हुआ, उसने सभी को चौंका दिया। इस केस को चीन की हिस्ट्री के सबसे विवादास्पद भ्रष्टाचार विरोधी के मामलों में से एक माना जा रहा है। यह मामला न केवल सत्ता में बैठे लोगों के लिए कड़ा मैसेज है, बल्कि दुनिया भर में यह प्रश्न भी उठाता है कि भ्रष्टाचार और पद की ताकत मिलकर किस हद तक जा सकते हैं। (पूरी खबर पढ़े)

गिग वर्कर्स को अब मिलेगा पेंशन और बीमा का लाभ:  गिग वर्कर्स के लिए एक बड़ी खबर है। केंद्र सरकार ने हाल ही में नए ड्राफ्ट नियम जारी किए हैं, जिनके तहत देश के करीब 1.27 करोड़ गिग वर्कर्स को सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ मिलेगा। ये नियम श्रम संहिता के सामाजिक सुरक्षा कोड 2020 के दायरे में आते हैं। देशभर के लाखों डिलीवरी बॉयज, कैब ड्राइवर्स को अब हेल्थ इंश्योरेंस, लाइफ इंश्योरेंस और एक्सीडेंट कवर जैसी सुविधाएं मिलेंगी। गिग वर्कर्स वे लोग हैं जो पारंपरिक नौकरी के बजाय अस्थायी या प्रोजेक्ट-आधारित काम करते हैं। इनमें ज्यादातर डिजिटल प्लेटफॉर्म्स जैसे जोमैटो, स्विगी आदि के माध्यम से डिलीवरी और राइड-हेल्प सेवाएं देने वाले लोग शामिल हैं। इनकी सैलरी फिक्स नहीं होती, बल्कि हर काम के लिए भुगतान मिलता है। वर्तमान में देश में ऐसे गिग वर्कर्स 1.27 करोड़ हैं और अनुमान है कि यह संख्या 2030 तक 2.35 करोड़ तक पहुंच सकती है। (पूरी खबर पढ़े)

कनाडा में 10 लाख से अधिक भारतीयों के लीगल स्टेटस खोने का खतराः कनाडा में अप्रवासियों की बाढ़ आने वाली है। कनाडा में पहली बार साल 2026 में बड़ी संख्या में लोगों के कानूनी दर्जे खोने का खतरा है. इसके चलते 10 लाख भारतीयों के सामने अवैध अप्रवासी बनने का खतरा मंडरा रहा है। कनाडा सरकार की इमिग्रेशन कम करने की नीतियों ने भारतीयों के सामने संकट खड़ा कर दिया है। इस कारण कनाडा में अवैध अप्रवासियों की संख्या में भारी वृद्धि की आशंका जाहिर की गई है. देश में साल 2025 में रेकॉर्ड संख्या में परमिट खत्म हो गए हैं और 2026 में भी ऐसा होता रहेगा। इसके चलते जल्द ही कनाडा में बिना दस्तावेज वाले आप्रवासियों की संख्या बेतहाशा बढ़ने वाली है।इमिग्रेशन, रिफ्यूजी और सिटिजनशिप कनाडा (IRCC) के डेटा से पता चलता है कि साल 2025 के आखिर तक लगभग 10,53,000 वर्क परमिट खत्म हो गए। 2026 में 9,27,000 परमिट और खत्म होने वाले हैं। (पूरी खबर पढ़े)

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m