रास्ते खोजने के लिए यदि आप गूगल मैप का इस्तेमाल करते है तो अब जरा सावधान हो जाएं. अगर आप भी Google Map का इस्तेमाल ड्राइविंग के दौरान करते हैं तो ट्रैफिक रूल्स के मुताबिक आपका 5 हजार रुपये तक का चालान कट सकता है.
अभी हाल ही में दिल्ली में एक शख्स का चालान पुलिस ने काटा था. कार चालक ने तर्क दिया था कि वो तो किसी से बात नहीं कर रहा था तो उसका चालान क्यों काटा गया. दिल्ली पुलिस ने बताया कि मोबाइल होल्डर के बजाय डैशबोर्ड या हाथ में पकड़कर गूगल मैप का इस्तेमाल करना ट्रैफिक रूल्स के खिलाफ है.

LIVE – रविवार संध्या भजन – आज इस वंदना को सुनने से धन सुख समृद्धि की वृद्धि होती है

… तो नहीं कटेगा चालान (देखे वीडियो- जब आजतक की एंकर पहुंची कपिल शर्मा के कॉमेडी शो में)

अगर आप ड्राइविंग के दौरान गूगल मैप का इस्तेमाल करते हैं तो इसके लिए अपने वाहन में मोबाइल होल्डर फिट कराएं. मोबाइल होल्डर में फोन लगाकर गूगल मैप का इस्तेमाल करना नियम कानून का उल्लंघन नहीं माना जाता है.

मोबाइल होल्डर बाइक में 200 रुपये तक और कार में 1 हजार रुपये तक लग जाता है. अगर आप समय रहते मोबाइल होल्डर को फिट करा लेंगे तो 1 हजार रुपये तक खर्च करके 5 हजार रुपये का चालान कटने से बच सकते हैं.