रायपुर. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन 2021 के अपने पहले लॉन्च के लिए तैयार है. रविवार को आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र (SDSC) से 10:24 मिनट पर यह लॉन्चिंग होनी है.
यह पहली बार है कि एक भारतीय रॉकेट आंध्र प्रदेश के नेल्लोर जिले में श्रीहरिकोटा अंतरिक्षयान के लॉन्च पैड से प्राइमरी सैटेलाइट के तौर पर ब्राज़ील के 637 किलोग्राम के अमोनिया -1 को लॉन्च करेगा. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी सूचना देते हुए कहा कि शनिवार सुबह 8.54 बजे से इसके लॉन्च होने की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है.
आपका सिर दर्द करता है तो ये वीडियो जरूर देखे
इस रॉकेट में 637 किलो के ब्राजीलियाई उपग्रह अमेजोनिया-1 सहित 18 अन्य सैटेलाइट्स भी अंतरिक्ष में भेजे जा रहे हैं, इनमें से 13 अमेरिका से हैं.
Watch the live telecast of the launch of #PSLVC51 at 1000 hrs IST tomorrow.
ISRO Website : https://t.co/bwLKodEjCL
Youtube: https://t.co/qIwfQPUMhX
Facebook: https://t.co/MYy1DZUA7e
Twitter: https://t.co/0C5HanjSug#NSIL #INSPACe pic.twitter.com/nuDpGcY4ME— ISRO (@isro) February 27, 2021
10.24 मिनट पर पर होगा लॉन्च
इसरो के अध्यक्ष के. सिवान ने बताया, “सुबह 10.24 मिनट पर रॉकेट के लॉन्च होने के काउंटडाउन की शुरुआत शनिवार सुबह 8.54 से हो चुकी है.” साल 2021 में भारत का यह पहला अंतरिक्ष अभियान पीएसएलवी रॉकेट के लिए काफी लंबा होगा. क्योंकि इसके उड़ान की समय सीमा 1 घंटा, 55 मिनट और 7 सेकेंड की होगी. अगर रविवार सुबह रॉकेट की लॉन्चिंग ठीकठाक से हो जाती है, तो भारत की तरफ से लॉन्च किए गए विदेश सैटेलाइट की कुल संख्या 342 हो जाएगी. (एबीपी न्यूज के रिपोर्टर ने लगाया गंभीर आरोप, छोड़ी नौकरी)