माता-पिता ने लड़का देखा. धूमधाम से एनआरआई लड़के से शादी कराई. शादी के बाद वो न्यूजीलैंड जाने वाली थी. लेकिन पति ने 7 जन्मों तक कस्में निभाने का वादा करने के बाद महज 15 दिन में साथ छोड़ दिया.
लेकिन ये महिला फिर भी नहीं टूटी और आज वे एक आईएएस है. हम बात कर रहे है कोमल गनात्रा की. वे वर्ष 2012 में UPSC सिविल सेवा परीक्षा को पास आउट है.
लेकिन कोमल की UPSC में सफलता की कहानी साधारण नहीं है. कोमल गनात्रा के मुश्किल भरे दिनों की कहानी आपके लिए प्रेरक दायक हो सकती है. हालांकि बाद में उन्होंने शादी कर ली और वे अपने जीवन में अब काफी खुश है.
ये हमारी कार हैं… और ये हम हैं… और ये हमारी Pawri Ho Rai Hai
जाने इस महिला अधिकारी के बारे में कुछ खास बातें
- वे गुजरात की रहने वाली हैं
- कोमल अपने माता पिता और 2 छोटे भाइयों के साथ गुजरात में रहती थी.
- उनके पिता एक शिक्षक हैं और माता गृहणी हैं.
- कोमल का कहना है कि उनके पिता हमेशा ही उन्हें जीवन में कुछ करने के लिए प्रोत्साहित करते थे.
- कोमल जब 4 साल की थी तब से उनके पिता उन्हें एक IAS अफसर बनाना चाहते थे. (सफलता की एक कहानी यहां भी है,Click)