योग गुरु बाबा रामदेव ने दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में कोरोनावायरस की ‘प्रमाणित दवा’ लॉन्च की है. इस दौरान इस दवा को लेकर पतंजलि के वैज्ञानिक रिसर्च पेपर भी लॉन्च किया गया है.
इस दौरान वहां दो केंद्री मंत्री भी मौजूद थे. इसमें केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद थे. पतंजलि का दावा है कि यह रिसर्च पेपर कोरोनावायरस की पहली प्रमाणित दवा को लेकर है.
इस दौरान बाबा रामदेव ने कहा कि उनके यहां कोरोनिल सहित कई दवाओं पर रिसर्च किया गया. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस बारे में कई रिसर्च पेपर पब्लिश किए गए.
ये वीडियो जरूर सुने, बाबा रामदेव क्या कह रहे है
प्रेस कॉन्फ्रेंस लाइव- Ceremony to Announce #Patanjalis_EvidenceBased_Medicine4Corona #PatanjaliCoronil @nitin_gadkari @drharshvardhan https://t.co/CTZ6Ult071
— Patanjali Paridhan (@PParidhan) February 19, 2021
अब पतंजलि ने कोरोना की एक पुख्ता दवा बना लिया है. उन्होंने कहा कि इस औषधि को बनाने में कोरोना के सभी प्रोटोकॉल को फॉलो किया गया.
इस मौके पर उन्होंने कोरोना की पहले से ही मौजूद कथित दवा कोरोनिल को लेकर व्यापक शोध की बात कही. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों को लगता है कि शोध का कार्य केवल विदेश में होता है. इतना ही नहीं आयुर्वेद में शोध की बात को कुछ लोग स्वीकार ही नहीं करते हैं.
लेकिन हमारी पतंजलि कंपनी ने इस सभी धारणाओं को खारिज कर दिया है. कंपनी ने कोरोनिल बनाकर लाखों लोगों की जान बचाई है.