अगर आप रिटायरमेंट के बाद भी बेहतर कमाई की तलाश में हैं तो इस योजना में खाता खुलवा सकते हैं. यह अकाउंट आप अपने नाम से या फिर अपनी पत्नी के नाम से ओपन करवा सकते हैं. इस स्कीम में 60 साल की उम्र पूरी होने के बाद एक मुश्त कैश और मासिक पेंशन सुविधा मिलती है. राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (NPS) उन लोगों के लिए एक अच्छी योजना है जो अपनी सेवानिवृत्ति की योजना जल्दी बनाना चाहते हैं.

पहले एनपीएस (NPS) केवल केंद्र सरकार के कर्मचारियों को ही कवर करती थी, लेकिन अब पीएफआरडीए (PFRDA) ने स्वैच्छिक आधार पर सभी भारतीय नागरिकों के लिए इसे खोल दिया है. ये योजना सुरक्षित और विनियमित बाजार (regulated market) आधारित रिर्टन के जरिए प्रभावशाली रूप से आपकी सेवानिवृत्ति की योजना बनाने के लिए एक आकर्षक दीर्घकालिक बचत मार्ग से प्रारंभ होती है.

एनपीएस कौन ले सकता है?

भारत का कोई भी नागरिक जिसकी आयु 18 से 65 वर्ष की है, एनपीएस (NPS) में शामिल हो सकता है. इस खाते को खोलने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों की सुविधा है.

1000 सालाना से स्कीम शुरू

इस स्कीम में कम से कम 1000 रुपये सालाना निवेश कर सकते हैं और कोई छिपा शुल्क भी नहीं देना होता है. सबसे खास बात ये है कि आप किसी भी लोकेशन से पीआरएएन नंबर की मदद से अकाउंट तक एक्सेस कर सकते हैं. एनपीएस अकाउंट ऑनलाइन ओपन कर सकते हैं और इसके बाद का कॉन्ट्रीब्यूशन भी ऑनलाइन कर सकते हैं.

एनपीएस से कितने पैसे निकाल सकते हैं?

नेशनल पेंशन सिस्टम (national pension system) में खाताधारक को रिटायरमेंट के बाद पेंशन का लाभ मिलता है, जिसमें नियोक्ता और कर्मचारी, दोनों का योगदान होता है. इसके साथ अगर खाताधारक को रिटायरमेंट के पहले ही इमरजेंसी फंड की आवश्यकता होती है, तो आप रिटायरमेंट पर जमा राशि से 60 प्रतिशत अमाउंट को निकाल सकते हैं.