भोपाल। ‘मेरा बूथ, सबसे मजबूत’ कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पीएम मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल पहुंचे हैं. जेपी नड्डा ने कहा कि जब पार्टी की बात आती है, तो प्रधानमंत्री कभी भी हमें समय देने से मना नहीं करते. वे कुशल प्रशासक के साथ संगठन के अच्छे संगठक भी हैं. पार्टी और देश को दुनिया के नक्शे पर खड़ा करने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है. जेपी नड्डा ने कहा कि हमने हर लोकसभा में 100 और हर विधानसभा में 25 बूथ ऐसे निकाले, जहां हम कमजोर थे. इन बूथों के सशक्तिकरण का विचार भी प्रधानमंत्री की तरफ से निकला.

 जेपी नड्डा ने कहा कि आज भारत ब्रिटेन को ओवरटेक कर 5वीं नंबर की अर्थव्यवस्था बन गया है. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत हुई. इंटरनेशनल मॉन्टेरी फंड बताता है कि भारत की गरीबी 22% से घटरक 10% हो गई है. अति गरीबी 1% से भी कम हो गई है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी दुनिया में सबसे बड़ी पार्टी है तो दुनिया भी भारतीय जनता पार्टी को जाने, इसलिए हमने KNOW BJP कार्यक्रम जारी किया है. नड्‌डा ने उज्ज्वला योजना, आयुष्मान योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, पीएम गरीबी कल्याण योजना, अन्न योजना, किसान कल्याण योजना का जिक्र भी किया.

MP को 2 और वंदे भारत की सौगात: पीएम मोदी ने भोपाल में 5 ट्रेन को दिखाई हरी झंडी, छात्रों से की मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से भोपाल- इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस, भोपाल-जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस समेत पांच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. रांची-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस, धारवाड़-बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस, गोवा (मडगांव)-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को पीएम मोदी ने वर्चुअली हरी झंडी दिखाई.

मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम का शुभारंभ: सीएम शिवराज बोले- बीजेपी का जीतना देश और प्रदेश के लिए जरूरी, ‘बूथ जीतो चुनाव जीतो’ मंत्र के साथ चुनावी मैदान में जाएंगे

प्रधानमंत्री मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ चुनाव और 2024 लोकसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रचार की शुरुआत करने के लिए भोपाल से आए हैं. वह भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में ‘मेरा बूथ, सबसे मजबूत’ अभियान के तहत मध्य प्रदेश की 543 लोकसभा के 10 लाख और 64,100 बूथ कार्यकर्ताओं को डिजिटल माध्यम से संबोधित करेंगे. इसमें सभी राज्यों के विधानसभा क्षेत्रों से 3 हजार कार्यकर्ता भी शामिल हैं. प्रधानमंत्री उनसे सीधा संवाद करेंगे.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus