भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने (PM Narendra Modi) मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) को दो और वंदे भारत ट्रेन (vande bharat train) की सौगात दी हैं। पीएम मोदी ने प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन (Rani Kamlapati Railway Station) से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का शुभारंभ किया। उन्होंने पांच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

पीएम मोदी ने रानी कमलापति स्टेशन से भोपाल-इंदौर (Bhopal-Indore Vande Bharat Train) और भोपाल-जबलपुर वंदे भारत (Bhopal-Jabalpur Vande Bharat Train) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके अलावा उन्होंने रांची-पटना, धारवाड़-बेंगलुरु और गोवा-मुंबई रूट पर चलने वाली वंदे भारत ट्रेनों को वर्चुअल तरीके से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है।

PM Modi के दौरे के चलते ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव: आज सुबह से बदली रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था, इन रास्तों पर जाने से बचें

भोपाल जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस महाकौशल क्षेत्र को मध्य प्रदेश के मध्य क्षेत्र से जोड़ेगी। बेहतर कनेक्टिविटी से क्षेत्र के पर्यटन स्थलों को भी लाभ होगा। रांची-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस झारखंड और बिहार के लिए पहली वंदे भारत रेलगाड़ी होगी। पटना और रांची के बीच कनेक्टिविटी को बढ़ाने वाली यह रेलगाड़ी पर्यटकों, छात्रों और व्यवसायियों के लिए वरदान साबित होगी। धारवाड़-बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस कर्नाटक-धारवाड़ और हुबली में महत्वपूर्ण शहरों को बेंगलुरु से जोड़ेगी। गोवा (मडगांव)-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस गोवा की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस होगी। यह मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस और गोवा के मडगांव स्टेशन के बीच चलेगी।

पीएम मोदी के दौरे के चलते बीयू की परीक्षाएं टाली: अधिकतर स्कूलों और कोचिंग में छुट्टी

इसके पहले पीएम मोदी ने भारत एक्सप्रेस के शुभारंभ अवसर पर रेल में सफर कर रहे विद्यार्थियों (Students) से बातचीत की। इस दौरान केंद्रीय रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw), केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar), मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल (Mangubhai C. Patel), सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan), बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (VD Sharma), मंत्री विश्वास सारंग (Vishvas Sarang) मौजूद रहे।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus