पटना/ कुंदन कुमार की रिपोर्ट…

बिहार विधानसभा का चुनाव नजदीक है ऐसे में जातीय समीकरण को साधने का प्रयास सभी पार्टी कर रहा है। इसी कड़ी में अखिल भारतीय पान महासंघ (National President of All India Pan Mahasangh) के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजीनियर आईपी गुप्ता (Engineer IP Gupta bihar) 13 अप्रैल को पटना के गांधी मैदान (Gandhi Maidan in Patna) में विशाल जनसभा आयोजित करेंगे।

पार्टी का निर्माण

वहीं उन्होंने कहा कि पूरे बिहार में पान समाज की जनसंख्या लगभग 80 लाख है। पिछले 6 महीने से हम आरक्षण वापसी के लिए सड़क पर और 13 अप्रैल को हम पार्टी का निर्माण करने जा रहे हैं। आरक्षण वापसी को लेकर हम लगातार आंदोलन कर रहे हैं।

13 अप्रैल को पार्टी के नामांकरण

वहीं 13 अप्रैल को पार्टी के नामांकरण पर उन्होंने कहा कि वह उसी दिन पता चलेगा लेकिन हमारी लगातार मांग है की जो आरक्षण है वह हमें मिलना चाहिए। वहीं उन्होंने कहा कि रैली शक्ति प्रदर्शन के लिए नहीं बल्कि अपने अधिकारों के लिए हम कर रहे हैं। पान समाज की अस्तित्व को बचाने के लिए हम यह रैली कर रहे हैं। वहीं राजनीति में पान समाज की हिस्सेदारी पर उन्होंने कहा कि 13 अप्रैल को ही हम मंच से यह घोषणा करेंगे।