रायपुर। भारतीय जैन संगठन (BJS) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र लूंकड आज राजधानी रायपुर में मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि बीजेएस विभिन्न सामाजिक क्षेत्रों में अपनी सक्रिय भागीदारी निभा रहा है. कई सूखाग्रस्त राज्यों में संगठन के कार्यकर्ता काम कर रहे हैं. महाराष्ट्र के 5 गांवों से इसकी शुरुआत हुई थी. इसके अलावा कर्नाटक के भी दो जिलों यादगिरी और रायचुर में भी सूखा खत्म करने को लेकर कई काम हुए. राजेंद्र लूंकड ने बताया कि पुराने पारंपरिक जल स्रोतों को रिवाइव करने का काम किया जा रहा है और इस काम में कई अन्य प्रतिष्ठित संगठन जैसे टाटा, आमिर खान का पानी फाउंडेशन भी साथ मिलकर काम कर रहा है.

 

कोरोना काल में लोगों की मदद के लिए सामने आया BJS

बीजेएस ने कोरोना काल के शुरुआत से ही अपनी सक्रिय भागीदारी निभाई. शुरुआत में घर-घर पहुंचकर लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने की बात हो, सामग्री बांटने की बात हो या फिर कोविड 19 की दूसरी लहर में ऑक्सीजन बैंक खोलने की. इस साल कोरोना की दूसरी लहर में ऑक्सीजन की किल्लत को देखते हुए भारतीय जैन संगठन ने कई जगहों पर ऑक्सीजन बैंक की स्थापना की, साथ ही देश के कई राज्यों में कंसेंट्रेटर भेजने का भी काम किया. बीजेएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र लूंकड ने बताया कि उन्होंने कर्नाटक सरकार के साथ एक MoU भी साइन किया है.

 

छत्तीसगढ़ में भी खास पहल

बीजेएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र लूंकड ने बताया कि छत्तीसगढ़ आने वाले समय में एक खास राज्य बनकर उभरेगा, जहां संगठन लोगों के उत्थान के लिए अहम भूमिका निभा रहा है. खासतौर पर कोरोना से पीड़ित लोगों के लिए यहां काफी काम किया गया. इसके अलावा यहां आर्थिक रूप से कमजोर युवतियों के विवाह की जिम्मेदारी भी संगठन ने उठाई है.

दिल्ली में एंटी ओपन बर्निंग कैंपेन शुरू, 10 विभागों को जिम्मेदारी, खुले में आग लगाने पर होगी कड़ी कार्रवाई

 

भारतीय जैन संगठन को अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड से भी नवाजा जा चुका है. कई इंटरनेशनल संस्थाओं जिसमें बिल गेट्स की भी संस्था शामिल है, उसके साथ मिलकर भी काम करने की योजना है. बीजेएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि ये एक नॉन पॉलीटिकल संगठन है, जो समाज के वंचित, शोषित और पीड़ित वर्ग के लिए काम कर रहा है. उन्होंने छत्तीसगढ़ के भी जैन समुदाय से अपील की, कि वे सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और प्रदेश को आगे बढ़ाने के लिए काम करें.