हेमंत शर्मा, रायपुर। युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास रविवार को रायपुर पहुंचे. एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. कार्यकर्ताओं ने फूलों की वर्षा कर और माला पहनाकर जोरदार नारेबाजी की.
वीआइपी रोड में भी युवक कांग्रेसियों ने कई जगहों पर स्वागत किया. श्रीनिवास सोमवार को छत्तीसगढ़ युवक कांग्रेस द्वारा सुकमा में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. वहीं बाइक में सवार होकर एयरपोर्ट पहुंचे कार्यकर्ताओ ने रोड जाम कर दिया था. जिसके कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास ने कहा कि देश में अगर कोई सबसे ज्यादा परेशान है, तो वो युवा और किसान है. हमेशा कांग्रेस पार्टी गरीब, युवा, किसान के साथ खड़ी रहेगी. आने वाले समय में देश को बचाने के लिए युवक कांग्रेस दिन रात काम करेगी. हम लाठी और गोली खाने के लिए भी तैयार है. कांग्रेस के एक-एक कार्यकर्ता के डीएनए में लाठी खाना और जेल जाना है. कल सुकमा में क्रिकेट कैम्प का क्रिकेट क्लोजिंग सेरेमनी है, उसमें शामिल होने जाऊंगा. कार्यकर्ताओं के साथ भी मुलाकात करूँगा. हर वर्ग को संगठन में स्थान दिया जाएगा. जो संगठन में नहीं आ पाए है, उन्हें मौका मिलेगा. अभी चुनाव का समय नहीं है. इसके ऊपर अभी बैठक नहीं हुआ है. इसमें अभी समय लगेगा.