रायपुर. छत्तीसगढ़ से एनएसयूआई के नवनियुक्त राष्ट्रीय सचिव हनी बग्गा का आज नई दिल्ली से रायपुर एयरपोर्ट पर आगमन हुआ, जहां NSUI के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने फूलमाला और ढोल नगाड़े, आतिशबाजी के साथ जोरदार स्वागत किया. इस दौरान राष्ट्रीय सचिव हनी बग्गा राम मंदिर पहुंचकर रामलाल का आशीर्वाद प्राप्त किया एवं पूजा कर प्रदेश कार्यालय राजीव भवन पहुंचे, जहां पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. राजीव भवन में मुख्य रूप से युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा एवं एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे मौजूद थे.

एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव हनी बग्गा ने कहा, आज मैं 12 वर्षों से छात्र राजनीति में हूं. आज कॉलेज के सचिव से लेकर राष्ट्रीय सचिव का सफर बेहद रोमांचक रहा. बहुत सारी अड़चने आई. बहुत सारी बाधाएँ आई पर मैं संघर्ष करता चला गया और उसी का परिणाम है कि आज मेरे राष्ट्रीय एवं प्रदेश के शीश नेतृत्व द्वारा मुझे राष्ट्रीय सचिव की जिम्मेदारी दी गई है. आगे भी राष्ट्रीय सचिव के नाते कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने के लिए खून पसीना एक कर दूंगा.

उन्होंने कहा आज जिस प्रकार सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने सैकड़ों की तादात में एयरपोर्ट से लेकर हमारे प्रदेश कार्यालय राजीव भवन तक जिस तरीके का स्वागत किया उसके लिए मैं तहे दिल से सभी का धन्यवाद करता हूं. आप सभी को भी यह कहना चाहता हूं कि यदि आप भी मेहनत और लगन से पार्टी में काम करेंगे तो आपको भी आने वाले समय में पार्टी बड़ा मौका देगी. जैसा मुझे दिया है. आज इस जगह मैं हूं कल आप में से कोई एक व्यक्ति राष्ट्रीय सचिव जरूर बनेगा. यह मेरा विश्वास है और विशेष कर मैं इस कार्यक्रम में उपस्थित प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा एवं एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं एवं पूरे प्रदेश को विश्वास दिलाता हूं कि प्रदेश के साथ राष्ट्रीय स्तर पर भी पार्टी को मजबूत करने के लिए बहुत ही मेहनत और लगन से कार्य करता रहूंगा.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक