रायपुर. पत्रकारों की व्यस्त जीवन में ऐसे बहुत कम अवसर आते हैं जब दिग्गज पत्रकारों की बड़ी सीरिज एक साथ मिलते हैं. समकालीन ‘पत्रकार और पत्रकारिता शब्दावली’ विषय पर रायपुर में 20 जनवरी से राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है. इस आयोजन में छत्तीसगढ़ के नामी पत्रकार ही नहीं बल्कि देशभर के कई विशिष्ठ पत्रकार शरीक होंगे. यह वृहद् कार्यक्रम एमिटी यूनिवर्सिटी, वैज्ञानिक एवं तकनीकी शब्दावली आयोग और मानव संसाधन विकास मंत्रालय के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया जा रहा है.
20 और 21 जनवरी याने दो दिवसीय इस राष्ट्रीय संगोष्ठी में दस प्रमुख प्रवक्ता अपना वक्तव्य देंगे. मीडिया जगत से जुड़े सौ से अधिक शोधार्थी अपना शोध पत्र भी प्रस्तुत करेंगे. संगोष्ठी के प्रथम दिवस सुबह 10 बजे छत्तीसगढ़ राज्य सहकारिता निर्वाचन के आयुक्त डीएस मिश्रा इस नेशनल सेमिनार का उद्घाटन करेंगे. उद्घाटन सत्र के विशेष अतिथि पत्रकारिता विश्वविद्यालय रायपुर के कुलपति डॉ मानसिंह परमार और डॉ विजय दाहिमा होंगे. इस दो दिवसीय संगोष्ठी में विशिष्ट वक्ताएं, महात्मा गाँधी अंतर्राष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय से प्रो (डॉ) अनिल कुमार राय, दैनिक भास्कर से शिव दुबे, ईटीवी से पी.सी. होता, आईबीसी 24 से रविकांत मित्तल, हरिभूमि से डॉ हिमांशु द्विवेदी, सेंट्रल क्रॉनिकल से समीर शुक्ला, बिज़नेस स्टैण्डर्ड से आर. कृष्णा दास, एवं छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के अध्यक्ष अरविन्द अवस्थी मौजूद रहेंगे.
समापन सत्र 21 जनवरी को शाम 4 बजे होगा. जिसमें कृषि एवं जैव प्रोद्योगिकी, पशुपालन, मछली पालन एवं जल संसाधन, आयाकट, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, मुख्य अतिथि होंगे. एमिटी विश्वविद्यालय से प्रो (डॉ) विजय सिंह दाहिमा और डॉ.कीर्ति सिसोदिया भी उपस्थित रहेंगे. प्रो. (डॉ) अवनिश कुमार, अध्यक्ष वैज्ञानिक एवं तकनीकी शब्दावली आयोग, मानव संसाधन विकास मंत्रालय, नई दिल्ली उदघाटन एवं समापन समारोह में उपस्थित रहेंगे. साथ ही आपको बता दें कि प्रो. (डॉ) सुरेश चंद्र नायक, एमिटी संचार विद्यालय, व च. बिनोदिनी देवी, वैज्ञानिक एवं तकनीकी शब्दावली आयोग, इस राष्ट्रीय संगोष्ठी के आयोजनकर्ता हैं.