आशुतोष तिवारी, जगदलपुर. विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए आएं कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने जगदलपुर में प्रेसवार्ता करते हुए भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. कांग्रेस प्रवक्ता सुरजेवाला ने कहा कि भाजपा सरकार ने आदिवासी भाइयों के साथ छलावा किया है. आदिवासियों के लिए 31 हजार से अधिक का बजट विकास कार्यों के लिए निर्धारित किया गया था. जिसमें से केवल 18 हजार करोड़ रुपए ही खर्च हुआ. बाकि बचा पैसा कहां गया. उन्होंने कहा कि 15 वर्षों में भाजपा की सरकार ने स्वास्थ्य सुविधाएं तक मुहैया नहीं करा सकी. नक्सली हमलों में घायलों को इलाज नहीं हो पाता है, रेफर के दौरान सेना के जवान बीच रास्ते में ही दम तोड़ देते है.
सवाल जवाब के कांग्रेस प्रवक्ता सुरजेवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री के पास कौन सी डिग्री है, दूसरों को बोलतें हैं कि पढ़ा लिखा नहीं है. प्रधानमंत्री अपनी शिक्षा क्यों छिपा रहें हैं. प्रदेश के शिक्षा मंत्री को भी आड़े हाथों लेते हुए उनकी सारी डिग्री को फर्जी करार दे दिया. कांग्रेस की इस प्रेस वार्ता के दौरान राष्ट्रीय प्रवक्ता द्वय जयवीर शेरगिल,राधिका खेड़ा और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी सहित कांग्रेस के कई नेता मौजूद रहें.
पूर्व प्रधानमंत्री और सरदार वल्लभ भाई पटेल को किया याद
इस दौरान उन्होंने भारत के प्रथम गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गाधी को याद किया. उन्होंने कहा कि स्व इंदिरा गाधी और सरदार पटेल के भारत निर्माण में अतुल्य योगदान रहा है. जिन्हें भुलाया नहीं जा सकता है. इस दौरान बीते दिन हुए नक्सली हमले में शहीद जवानों व कवरेज के दौरान दूरदर्शन के शहीद पत्रकार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहें कि दुख की इस घड़ी में परिवार के साथ है. नक्सली हमले को लेकर उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार अभी तक नक्सल की समस्या को खत्म नहीं कर पाई है. जिसके लिए राज्य की सरकार को जिम्मेदार ठहराया.