शब्बीर अहमद, भोपाल। कांग्रेस के वचन पत्र पर राष्ट्रीय प्रवक्ता रागिनी नायक ने कहा कि हर समाज, हर वर्ग के बीच से वचन पत्र तैयार किया गया है। प्राण जाएंगे लेकिन वचन पूरे किए जाएंगे। परीक्षा भर्ती में हुए घोटाले को लेकर भी उन्होंने मुद्दा उठाया। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि विधायकों के कॉलेज में भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़ा हुआ है। बीजेपी से सवाल पूछते हुए कहा कि झूठ का पुलिंदा वाला घोषणा पत्र कब आएगा?

घर से भागे प्रेमी जोड़े की पुलिस ने कराई शादी: थाना परिसर में एक-दूसरे को पहनाई माला, युवती के परिजनों ने दर्ज कराई थी गुमशुदगी

कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता रागिनी नायक ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें उन्होंने कांग्रेस के वचन पत्र को जनता के हित में बताया और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि हर समाज हर वर्ग के बीच से वचन पत्र तैयार किया है। चुनाव से 1 महीने पहले जनता तक पहुंचाने के लिए वचन पत्र जारी किया गया है। कांग्रेस ने बीजेपी से सवाल पूछा कि बीजेपी का झूठ का पुलिंदा वाला घोषणा पत्र कब आएगा? 

दिव्यांग सर्टिफिकेट बनाकर नौकरी पाने वाले तीन महीने में ठीक

रागिनी नायक ने सरकारी भर्ती परीक्षा को लेकर भी सरकार पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि बेरोजगार युवा रोजगार पाने के लिए डंडे खा रहे हैं। परीक्षा भर्ती में हुए घोटाले को लेकर कांग्रेस ने मुद्दा उठाया। विधायकों के कॉलेज में भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़ा हुआ है। पटवारी परीक्षा में हुए लेनदेन और भ्रष्टाचार के मामले पर कहा कि पटवारी परीक्षा में टॉप करने वाले अभ्यर्थी जवाब नहीं दे पाए। दिव्यांग होने का सर्टिफिकेट बनाकर नौकरी पाने वाले तीन महीने में ठीक हो गए। नर्सिंग परीक्षा में फर्जी फैकल्टी का मामला भी उजागर हुआ। युवा और छात्रों के साथ भर्ती परीक्षा में खिलवाड़ किया गया है। 

इस्तीफा देने के बाद पहली बार मैहर पहुंचे नारायण त्रिपाठी: बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- VD शर्मा की याददाश्त कमजोर, कमलनाथ की जमकर की तारीफ

पेसा कानून समन्वयक की भर्ती में भी फर्जीवाड़ा

रागिनी नायक ने पेसा कानून समन्वयक की भर्ती में भी फर्जीवाड़ा करने का आरोप भाजपा पर लगाया। उन्होंने कहा, पेसा कानून समन्वयक की भर्ती में भी  फर्जीवाड़ा हुआ है। मेरिट लिस्ट निरस्त करके बीजेपी और भाजपा के लोगों की इसमें नियुक्तियां की गई है। स्टेट सर्विस में भी 5 साल में कोई भर्ती नहीं की गई। 2023 में 15 परीक्षाएं हुई है लेकिन रिजल्ट नहीं आया। आरक्षक की भर्ती हुई मगर रिजल्ट नहीं आया। बेरोजगार युवा 6 साल से सब इंस्पेक्टर नियुक्ति का इंतजार कर रहे हैं। मुख्यमंत्री शिवराज 29 हजार से अधिक घोषणाएं कर चुके हैं। आचार संहिता लगने से पहले 53 हजार घोषणाएं कर दी, जबकि सरकार पर 4 लाख करोड़ का कर्ज है। मध्य प्रदेश में निवेश नहीं होने की वजह भ्रष्टाचार है। 50% कमीशन की सरकार में कौन निवेश करेगा?

गार्ड को श्रमिकों से विवाद करना पड़ा भारीः दुकान के बाहर खड़ी कार पर लगाई आग, पुलिस पर किया पथराव, तीन थानेदार घायल

बता दें कि मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा और कांग्रेस ने कमर कस ली है। वोटरों को साधने के लिए कांग्रेस ने कल मंगलवार को अपना वचन पत्र जारी किया था। जिसमें पार्टी ने प्रदेश की जनता के लिए कई घोषणाएं की है। वहीं बीजेपी ने कांग्रेस पर वचन पत्र में भाजपा की योजनाओं को चोरी करने का आरोप लगाया।