शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में किसानों के ऊपर एक बार फिर कुदरत कहर टूटा है। अभी हाल ही में हुए तेज बारिश और ओलावृष्टि से किसान उबार नहीं पाए, इधर एक बार फिर तेज हवाओं और जोरदार बारिश ने उनकी चिंता बढ़ा दी है। राजधानी भोपाल में भी रात 3 बजे से आंधी तूफान के साथ तेज बारिश का दौर जारी है।

सस्ते का सौदा पड़ा महंगा: छतरपुर SP के नाम से 50 हजार की ठगी, सोशल मीडिया के चक्कर में ऐसे लुट गया बुजुर्ग

इधर बेमौसम बारिश के कारण किसानों को भारी नुकसान हुआ है। सबसे ज्यादा सरसों की फसल प्रभावित हुई है। वहीं कई जिलों में बारिश के साथ ओले गिरने की भी जानकारी सामने आई है। उधर मौसम विभाग ने 1 मार्च से प्रदेश के मौसम में बदलाव की संभावना जताई थी।

Rajgarh News: पत्नी के परिजनों को पैसे न देने पर तीन लोगों ने किया अपहरण, पेट्रोल डालकर जलाने की कोशिश, 10 दिन बाद डैम पर…

आज भी कई हिस्सों में बारिश और ओलावृष्टि को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। विभाग की माने तो अगले दो दिन तक मौसम प्रभावित रहेगा। ग्वालियर, बुरहानपुर,भिंड,इंदौर, भोपाल उज्जैन संभाग में जोरदार बारिश हुई है। पिछले दिनों हुई बारिश में प्रदेश के कई जिलों में फसलें बर्बाद हुई थी। भोपाल,रायसेन,छिंदवाड़ा, राजगढ़, सीहोर, शाजापुर ,उज्जैन मे भी बारिश के साथ ओले गिरे थे।

बारिश को लेकर मध्यप्रदेश में ऑरेंज अलर्ट

बारिश के साथ तेज हवा को लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की चेतावनी दी गई है। शिवपुरी, मुरैना,दतिया,भिंड, ग्वालियर, श्योपुर, पन्ना, दमोह, सागर,बैतूल, हरदा, नर्मदापुरम, पांढुर्णा, सागर, कटनी, रीवा जबलपुर सिवनी नरसिंहपुर दमोह में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H