कोरबा/अभनपुर। छत्तीसगढ़ में मौसम के बदले मिजाज और विद्युत विभाग की लापरवाही ने किसानों पर कहर ढा दिया है। एक ओर कोरबा में आकाशीय बिजली गिरने से एक 15 वर्षीय बालक की भी जान चली गई और 15 बकरियों की मौत हो गई, तो दूसरी ओर अभनपुर के सोंठ गांव में टूटे बिजली तार की चपेट में आकर 7 मवेशियों की जान चली गई। दोनों ही घटनाओं ने किसानों को भारी आर्थिक नुकसान पहुंचाया है, वहीं स्थानीय प्रशासन और विद्युत विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

कोरबा: आकाशीय बिजली से 15 बकरियों की मौत, बालक की भी गई जान

सोमवार दोपहर छुईडोडा सोल्वा में मौसम के अचानक बिगड़ने के दौरान तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली गिरी। उस वक्त किसान रामलाल, दुलार और अमर सिंह गांव से लगे मैदान में बकरियों को चरा रहे थे। इसी दौरान पेड़ के नीचे खड़ी 15 बकरियां आकाशीय बिजली की चपेट में आ गईं और घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। इस घटना में किसान को लाखों का नुकसान हुआ है।

प्रभावित किसानों ने बताया कि पिछले दो दिनों से जिले में मौसम का मिजाज बदला हुआ है और सुबह से ही काली घटा तो कभी धूप तो कभी छांव कभी हल्की बारिश तो कभी झमाझम बारिश हो रही है जिसके चलते काफी उमस भी है।

इसी बीच गोढ़ी गांव में एक और दुखद घटना सामने आई जहां एक 15 वर्षीय बालक की भी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई। वह अपने दोस्तों के साथ आटा चक्की से लौट रहा था, तभी हादसा हुआ। मां घर पर उसके लौटने का इंतजार करती रही, लेकिन बेटे की लाश ही घर लौटी।

अभनपुर: टूटे बिजली तार से 7 मवेशियों की मौत, ग्रामीणों में आक्रोश

रायपुर के अभनपुर क्षेत्र के ग्राम सोंठ में विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते करंट की चपेट में आकर 7 मवेशियों की हुई मौत। खेतों में 5 दिन पूर्व विद्युत खंभे से तार टूटकर खेत में गिर गया था, जिसकी चपेट में आने से मवेशियों की मौत हुई। इलाके के लाइनमैन सीताराम वर्मा की कार्यशैली से ग्रामीण काफी आक्रोशित हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि विद्युत संबंधित किसी भी शिकायत की जानकारी देते हुए संबंधित समस्या का निराकरण करने की बात कहने पर लाइनमैन वर्मा, ग्रामीणों से दुर्व्यवहार करते हैं।

विद्युत विभाग के कार्यपालन अभियंता आर. के. तिवारी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जो भी दोषी होंगे, उनके खिलाफ सख्ती से कार्रवाई होगी। साथ ही मवेशी मालिकों को नियमानुसार विभाग की ओर से मुआवजा प्रदान किया जाएगा।