लखनऊ. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बुधवार को कहा कि उत्तर प्रदेश में पार्टी कार्यकर्ताओं को अब नए सिरे से और जोश के साथ लड़ने की तैयारी करनी चाहिए. उन्होंने यहां कांग्रेस मुख्यालय में ‘नव संकल्प शिविर’ को संबोधित करते हुए कहा कि जो उम्मीद खो चुके थे, वे पहले ही जा चुके हैं.

उन्होंने कहा, “अगर आप यहां बैठे हैं तो इसका मतलब है कि आपने उम्मीद नहीं खोई है. आप कांग्रेस की विचारधारा पर खरे रहे हैं और यह आपकी सबसे बड़ी उपलब्धि है.” उन्होंने यह सीखने की जरूरत को रेखांकित किया कि पार्टी को और अधिक मेहनत करने की जरूरत है. प्रियंका ने कहा, “हमने मुद्दे और यहां तक कि कुछ नए मुद्दे भी उठाए, लेकिन जाहिर तौर पर यह काफी नहीं है.”

इसे भी पढ़ें – UP लोकसभा उपचुनाव : बसपा ने गुड्डू जमाली को बनाया प्रत्याशी, रामपुर सीट से चुनाव नहीं लड़ेगी BSP

कांग्रेस की प्रदेश इकाई लखनऊ में दो दिवसीय ‘नव संकल्प शिविर’ का आयोजन कर रही है. यूपी विधानसभा चुनाव के बाद इस तरह का यह पहला आयोजन है. कार्यशाला के दौरान विचार-मंथन सत्र आयोजित किए जाएंगे और पार्टी के लिए नए प्रस्तावों पर सुझाव साझा किए जाएंगे. कार्यशाला में सभी पदाधिकारी, जिला और नगर अध्यक्ष, पूर्व सांसद, विधायक, 2022 के विधानसभा चुनाव के उम्मीदवार, फ्रंटल संगठनों के राज्य प्रमुख, पार्टी के विभिन्न प्रकोष्ठों के अध्यक्ष और प्रवक्ता भी शामिल हो रहे हैं.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक