इन दिनों चैत्र नवरात्रि का पावन पर्व चल रहा है. इस दौरान भक्त मां दुर्गा के नौ अवतारों की पूजा करते हैं. हर दिन मां दुर्गा के नौ अवतारों को समर्पित होता है. भक्त नवरात्रि में पूजा और उपवास के करते हैं और नवरात्रि के आखिरी दो दिन, अष्टमी और नवमी पर कन्या पूजन या कन्या भोज कर उपवास का समापन करते हैं. भक्त छोटी लड़कियों को कन्या पूजन या कन्या भोज में आमंत्रित करते हैं और उन्हें आशीर्वाद के बदले में फल, हलवा पूरी और अन्य खाने की चीजें देते हैं.

इसके साथ ही उन्हें कन्या भोज के लिए आई कन्याओं को खुश करने और शुभ फल की प्राप्ति के लिए उपहार भी देते हैं. अगर आप भी उनके लिए कुछ उपहार लेने के बारे में सोच रहे हैं तो, हम आपको कुछ खास टिप्स देने जा रहे हैं, जो आपके काम के हो सकते हैं. Read More – Honeymoon Couple के लिए इंडिया में ये है Best Destination, पार्टनर के साथ जरूर करें एक्सप्लोर …

ज्वेलरी दे सकते हैं

छोटी बच्चियों को ज्वेलरी का भी बहुत शौक होता है. आप उन्हें कुछ जूलरी आइटम भी गिफ्ट के रूप में दे सकते हैं. जो उन्हें बहुत पसंद आएगा जैसे कि चूड़ियां अंगूठियां, मोतियों से सजे गले के नैकपीस, पायल. ये सभी गिफ्ट बच्चों को बहुत पसंद भी आएंगे और बहुत शौक से बच्चे इसे पहनेंगे.

क्रिएटिव और मजेदार गेम्स

आप कन्या भोज के मौके पर उन्हें कुछ ऐसे गेम्स भी उपहार के रूप में दे सकते हैं जो क्रिएटिव हों. उनके लिए ऐसे गेम्स लें जिनसे वे सीख कुछ मजेदार सीख सकें. इसके लिए आप पहेलियां, ब्लॉक, स्क्रैबल और रस्सी कूदने जैसी चीजें ले सकते हैं.

खाने की चीजें

बच्चों को खाने की चीजें जैसे चॉकलेट, चिप्स और टॉफी भी बहुत पसंद होते हैं. इसलिए आप उन्हें हलवा, पूरी और चना के साथ ये सभी खाने की चीजें भी दे सकते हैं. Read more – Navratri 2023 : देवी के इन 9 बीज मंत्रों का जाप करते हुए करें मां दुर्गा से प्रार्थना, पूरे होंगे सारे काम …

हेयर एक्सेसरीज

ये तो सभी को पता है कि लड़कियों को सजना-संवरना बहुत अच्छा लगता है. खास तौर पर छोटी कन्याओं को तो बहुत ही शौक होता है. ऐसे में आप अपने घर आ रही देवी स्वरूप कन्याओं के लिए हेयर एक्सेसरीज जैसे स्क्रैची, फ्लोरल या कार्टून एम्बेलिश नेट वाले हेयर बैंड, टिक-टैक हेयर क्लिप ले सकते हैं.

पढ़ाई-लिखाई की चीजें

जब आप कन्या भोज के लिए लड़कियों को बुला रहे हों तो उन्हें कुछ उपयोगी उपहार जैसे डिजाइनर ज्योमेट्री बॉक्स, फ्रोजन-इंस्पायर्ड पाउच, पेंसिल से भरा पाउच, क्रेयॉन दे सकते हैं. ये उनके लिए बहुत काम के होंगे.