शिवम मिश्रा, रायपुर। राजधानी समेत प्रदेशभर में अनुसूचित जाति मोर्चा ने प्रदेश अध्यक्ष नवीन मार्कण्डेय के नेतृत्व में थानों में ज्ञापन सौंपा है. पंजाब के मुख्यमंत्री और डीजीपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांग की है. प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक को षडयंत्र और प्रोटोकॉल का उलंघन बताया है. ज्ञापन के बाद अंबेडकर चौक पर काली पट्टी लगाकर मौन प्रदर्शन किया. सिविल लाइन थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक के मामले पर भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा ने प्रदेशभर में ज्ञापन दिया है. प्रदेश अध्यक्ष नवीन मार्कण्डेय न नेतृत्व में रायपुर के सिविल लाइन थाना में ज्ञापन देकर पंजाब सरकार के मुख्यमंत्री और डीजीपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की मांग की है.

प्रदेश अध्यक्ष नवीन मार्कण्डेय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफिला रोका गया. उनके प्रोटोकॉल की जानकारी प्रियंका गांधी को दी गई. इसके लिए पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और डीजीपी सिद्धार्थ चटोपाध्याय के खिलाफ राजद्रोह की धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया जाना चाहिए.

नवीन मार्कण्डेय ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के नेतृत्व में प्रधानमंत्री की सुरक्षा पर षडयंत्र पूर्वक गलती की गई है. उन गलतियों के लिए वहां के मुख्यमंत्री, डीजीपी और मुख्य सचिव के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने जी मांग की है. पाकिस्तान का बॉर्डर है.  ऐसी जगह पर प्रधानमंत्री के काफिले को रोका गया. जहां अन्य कोई रास्ता ना हो.

ऐसी परिस्थितियों में प्रतीत हो रहा है कि यह घटना षडयंत्र पूर्वक साजिश की गई है. साथ ही मुख्यमंत्री चन्नी ने प्रधानमंत्री के प्रोटोकॉल को प्रियंका गांधी से शेयर किया था. यह भी एक बड़ी चूक है, पूरी घटना एक षड्यंत्र को जन्म देता है. इसलिए इनके खिलाफ राजद्रोह का प्रकरण दर्ज होना चाहिए.

थाना प्रभारी सत्यप्रकाश तिवारी ने कहा कि अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष नवीन मार्कण्डेय के साथ प्रतिनिधियों ने ज्ञापन दिया है. पंजाब में कुछ दिनों पूर्व प्रधानमंत्री के कारकेड को कथित रूप से कुछ लोगों ने रोका था. उसी पर कार्रवाई करने के लिए ज्ञापन दिया गया है. प्रथम दृष्टया प्रकरण की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में लंबित है. इसीलिए कोई संघीय अपराध हमारे थाना क्षेत्र में नही होने की वजह से विवेचना की जाएगी.

इसे भी पढे़ं : सुरक्षाकर्मी की काटी जा रही छुट्टियां, विरोध में परिवार के साथ बैठा धरने पर, जानिए क्या है मामला