Naveen Patnaik rally Nuapada 2025: नुआपड़ा. बीजद अध्यक्ष नवीन पटनायक ने आज नुआपड़ा जिले के कोम्ना ब्लॉक में एक जोशीली चुनावी रैली में हजारों समर्थकों को संबोधित किया.
पार्टी उम्मीदवार स्नेहांगिनी छुरिया के लिए प्रचार करते हुए पटनायक ने भाजपा सरकार पर अपने वादे पूरे न करने और झूठे प्रचार के जरिए जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया.
Also Read This: बीजद को बड़ा झटका: पूर्व राज्यसभा सांसद अमर पटनायक भाजपा में शामिल

Naveen Patnaik rally Nuapada 2025
उन्होंने भाजपा की आलोचना करते हुए कहा कि वह “प्रचार में हीरो, काम में शून्य” है. उन्होंने दावा किया कि पिछले 16 महीनों से पूरे ओडिशा में विकास कार्य ठप पड़े हैं. पटनायक ने मुफ्त बिजली, बुज़ुर्गों के लिए बढ़ी हुई पेंशन, किसानों के लिए उर्वरक आपूर्ति और कपास सब्सिडी सहित कई अधूरे वादों का ज़िक्र किया. उन्होंने महिलाओं के ख़िलाफ़ बढ़ते अपराधों और बिगड़ती क़ानून-व्यवस्था पर भी चिंता जताई.
पटनायक ने मिशन शक्ति की स्थिति पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि महिलाओं को आठ महीनों से न तो वेतन मिला है और न ही ऋण. पटनायक ने आयुष्मान भारत योजना की तुलना में राज्य की बीजू स्वास्थ्य योजना को अधिक प्रभावी बताया और वर्तमान सरकार को बदलाव लाने वाली नहीं, बल्कि “नाम बदलने वाली सरकार” करार दिया.
Also Read This: क्या वी.के. पांडियन की पत्नी सुजाता कार्तिकेयन बीजद में होंगी शामिल? श्रीमयी मिश्रा की ‘टाइटैनिक’ पोस्ट ने बढ़ाई सियासी हलचल
अपने भाषण के दौरान पटनायक ने पूर्व विधायक राजेंद्र ढोलकिया को श्रद्धांजलि दी और नुआपड़ा जिले के गठन में बीजू पटनायक की भूमिका को याद किया. उन्होंने बीजू एक्सप्रेसवे, 10,000 हेक्टेयर से अधिक भूमि की सिंचाई, स्वच्छ पेयजल और सुनाबेड़ा अभयारण्य में आदिवासी कल्याण योजनाओं जैसी बीजद सरकार की उपलब्धियों पर ज़ोर दिया.
उन्होंने भाजपा पर “सरकार बनाने के लिए वोट चुराने” और अब “उम्मीदवार चुराने” का आरोप लगाया. पटनायक ने कहा कि जनता और बीजद के साथ विश्वासघात ने लोगों में आक्रोश पैदा किया है. उन्होंने मतदाताओं से 11 नवंबर को शंख चिन्ह पर वोट देकर इस “विश्वासघात” का जवाब देने की अपील की.
Naveen Patnaik rally Nuapada 2025: सभा में प्रसन्न आचार्य, मनोज मिश्रा, सांसद निरंजन बिशी और विधायक अधिराज पाणिग्रही सहित कई वरिष्ठ बीजद नेताओं ने भी भाग लिया और स्नेहांगिनी छुरिया के समर्थन में भाषण दिया.
Also Read This: नुआपड़ा उपचुनाव में तेलंगाना के मुख्यमंत्री संभालेंगे कांग्रेस का प्रचार का मोर्चा
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

