लुधियाना। पंजाब कांग्रेस में मची कलह अभी खत्म नहीं हुई है. सीएम चन्नी और सिद्धू के बीच भी सबकुछ ठीक नजर नहीं आता है. अब इस घमासान के बीच CM चरणजीत सिंह चन्नी और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने उत्तराखंड में केदारनाथ के दर्शन किए. इसके बाद उन्होंने साथ फोटो भी खिंचवाई. जिन्हें देखकर विरोधी ही नहीं बल्कि अपनों ने ही तंज कसने शुरू कर दिए हैं. लुधियाना से कांग्रेस सांसद रवनीत बिट्टू ने फोटो ट्वीट कर पूछा कि जब उत्तराखंड में दोनों एकजुट हैं, तो पंजाब में क्यों नहीं. बता दें कि पंजाब में इस वक्त सिद्धू ने अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. खासतौर पर वे चन्नी पर लगातार हमलावर हैं और उनके फैसलों पर ऊंगली उठाते रहे हैं.
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा, नई पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस का एलान
इससे पहले देहरादून पहुंचकर सिद्धू और सीएम चन्नी पूर्व पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत से मिले. मुलाकात के बाद नवजोत सिद्धू ने कहा कि मैं CM चन्नी के साथ महाकाल से आशीर्वाद लेने जा रहा हूं. मैं यह आशीर्वाद मांगूंगा कि पंजाब के कल्याण में हमारा भी कल्याण निहित हो और पंजाब में भाईचारा बना रहे. इधर रावत ने पंजाब कांग्रेस में सब ऑल इज वेल बताया. उन्होंने कहा कि हम पंजाब में चुनाव में जरूर जीतेंगे.
अकाली दल ने भी कसा तंज
CM चन्नी और सिद्धू के केदारनाथ दर्शन पर अकाली दल ने ताना मारा है. अकाली दल के प्रवक्ता डॉ. दलजीत चीमा ने कहा कि केदारनाथ इन्हें सदबुद्धि बख्शे, ताकि वो पंजाब का सत्यानाश न करें. उन्होंने कहा कि पंजाब में चुनाव आचार संहिता लगने वाली है, इसलिए ध्यान भटकाने के लिए यह सब किया जा रहा है.
-
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
-
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
-
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
-
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
-
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें