Navjot Singh Sidhu Congress Meeting Controversy: अमृतसर. राहुल गांधी ने हाल ही में दिल्ली में पंजाब के कांग्रेसी नेताओं की एक इमरजेंसी बैठक बुलाई थी. इस बैठक में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू को शामिल नहीं किया गया. हाईकमान की इस बेरुखी से आहत सिद्धू ने अपना दर्द शायराना अंदाज में सीनियर लीडरशिप के सामने रखने की कोशिश की है.

Also Read This: गोल्डन टेंपल के सरोवर में वजू का मामला, आरोपी सुभान रंगरेज गाजियाबाद से गिरफ्तार

Navjot Singh Sidhu Congress Meeting Controversy
Navjot Singh Sidhu Congress Meeting Controversy

Also Read This: फिरोजपुर में सरपंची विवाद में फायरिंग: पूर्व सरपंच के दो बेटों को गोली लगी, गंभीर रूप से घायल

वहीं जिला और पंजाब कांग्रेस की लीडरशिप ने कहा कि उन्हें हाईकमान से निर्देश मिले हैं कि पार्टी को नुकसान पहुंचाने वाले बयानों से बचें. राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सीनियर नेताओं के साथ बैठक की थी. इस बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के दलित बनाम जट्ट बयान, पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष बदलने और 2027 विधानसभा चुनाव के लिए मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर चर्चा हुई.

राहुल गांधी ने साफ कर दिया था कि न तो पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष बदला जाएगा और न ही किसी को मुख्यमंत्री चेहरा घोषित किया जाएगा. बैठक में न बुलाए जाने से नाराज सिद्धू काफी परेशान नजर आए. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया.

Also Read This: लुधियाना : खड़ी ट्रक में लगी आग ! मचा हाहाकार, मिनटों में ट्रक बन गया आग का गोला

वीडियो में सिद्धू ने कहा, “जिंदगी से थोड़ी वफा कीजिए, जो नहीं मिला उसे दफा कीजिए. हर कोई आपके काबिल नहीं होता, कभी अकेले बैठकर चाय का मजा भी लीजिए.”

गौरतलब है कि नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी डॉ. नवजोत कौर सिद्धू ने चंडीगढ़ में बयान दिया था कि कांग्रेस में वही मुख्यमंत्री बनेगा, जिसके पास 500 करोड़ का अटैची होगा. इस बयान के बाद विपक्षी दलों के साथ-साथ सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी ने भी कांग्रेस पर निशाना साधना शुरू कर दिया था.

Also Read This: RDX विस्फोट मामले पर सुखबीर बादल ने भगवंत मान को घेरा, कहा – मान सरकार के राज में कानून व्यवस्था लगातार बिगड़ती जा रही