चंडीगढ़। पंजाब में 117 विधानसभा सीटों के लिए 20 फरवरी को मतदान हो गए. हालांकि अभी भी कांग्रेस की मुश्किलें कम होती दिखाई नहीं दे रही हैं. कांग्रेस ने एक अहम बैठक बुलाई थी, जिसमें पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू शामिल नहीं हुए. दरअसल कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के बाद नतीजों का आकलन करने के लिए एक मीटिंग बुलाई थी, लेकिन प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने इस मीटिंग में हिस्सा नहीं लिया. हालांकि पार्टी के पंजाब मामलों के प्रभारी हरीश चौधरी और उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा जैसे नेता इस मीटिंग में मौजूद रहे.

 

सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने की मीटिंग की अध्यक्षता

इस बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने की. जिसमें इस बात पर चर्चा हुई कि पंजाब में कांग्रेस का प्रदर्शन 20 फरवरी को हुए चुनाव में कैसा रहेगा. इस बात पर भी चर्चा हुई कि कांग्रेस को कितनी सीटें मिल सकती हैं. ऐसा दावा भी किया जा रहा है कि नवजोत सिंह सिद्धू को मीटिंग के लिए न्योता ही नहीं दिया गया था.

Russia-Ukraine War: CM चरणजीत चन्नी ने PM मोदी से पंजाबियों को सुरक्षित लाने की अपील की, कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी विदेश मंत्री से की मांग

 

परगट सिंह, राजिंदर सिंह, सुखजिंदर सिंह रहे मीटिंग में शामिल

चरणजीत सिंह चन्नी की सरकार में शामिल कई मंत्री इस मीटिंग में शामिल रहे. परगट सिंह, राजिंदर सिंह, सुखजिंदर सिंह, भरत भूषण, कुलबीर सिंह, सुखबिंदर सिंह और कैप्टन संदीप सिंह जैसे दिग्गज नेताओं ने कांग्रेस पार्टी की मीटिंग में हिस्सा लिया. गौरतलब है कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने मतदान से पहले ही अपने आप को लो प्रोफाइल कर लिया था. नवजोत सिंह सिद्धू ने चरणजीत सिंह चन्नी को सीएम उम्मीदवार बनाने के फैसले का समर्थन को किया था, लेकिन इस बाद से वह कैंपेन में भी बेहद कम दिखाई दिए. सिद्धू के परिवार की ओर से चरणजीत सिंह चन्नी पर सीधे हमले बोले गए थे.

यूक्रेन में फंसे पंजाब-हरियाणा के छात्र, वॉर शुरू होने के चलते अपने-अपने फ्लैट में हुए कैद, यूक्रेन गई एयर इंडिया की फ्लाइट वापस लौटी

 

अमृतसर ईस्ट से कांग्रेस प्रत्याशी हैं नवजोत सिंह सिद्धू

नवजोत सिंह सिद्धू अमृतसर ईस्ट से चुनाव मैदान में हैं. नवजोत सिंह सिद्धू को शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम मजीठिया ने चुनौती दी है. सिद्धू और मजीठिया की टक्कर को पंजाब का सबसे हाईप्रोफाइल मुकाबला माना जा रहा है. पंजाब विधानसभा चुनाव के नतीजे 10 मार्च को घोषित होंगे.