पंजाब/यूपी। लखीमपुर खीरी हिंसा के विरोध में नवजोत सिंह सिद्धू का अनशन जारी है. सिद्धू पत्रकार रमन कश्यप के घर पर मौन धारण करके बैठे हैं. सिद्धू के साथ मंत्री विजयेंद्र सिंगला, विधायक कुलजीत नागरा, मदन लाल जलालपुर और राज कुमार चब्बेवाल भी बैठे हैं.
क्राइम ब्रांच के सामने पेश हुआ आशीष मिश्रा
सिद्धू केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा की गिरफ्तारी या जांच में शामिल होने की मांग कर रहे हैं. हालांकि आज आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश हुआ. फिलहाल अधिकारी उससे पूछताछ कर रहे हैं.
सीएम शिवराज का राहुल गांधी पर निशाना, कहा- गांधी जी की इच्छा राहुल गांधी कर रहे पूरा
गौरतलब है कि सिद्धू पहले हिंसा में मारे गए किसान लवप्रीत सिंह के घर पर गए थे. उसके बाद मृतक पत्रकार रमन कश्यप के घर गए. वहां सिद्धू ने परिवार की सहमति ली और अनशन की घोषणा कर दी. बता दें कि अनशन पर बैठने से पहले सिद्धू ने कहा था कि केंद्रीय मंत्री और उसका बेटा आशीष कानून और संविधान से ऊपर नहीं हैं. पर्याप्त सबूत होने के बावजूद उसे गिरफ्तार नहीं करने से इंसाफ में देरी हो रही है. सिद्धू ने कहा था कि वे तब तक यहीं अनशन पर बैठे रहेंगे, जब तक मंत्री के बेटे को पुलिस पकड़ नहीं लेती. हालांकि अब आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश हो गए हैं.
पंजाब सीएम चन्नी के लखीमपुर खीरी दौरे पर योगी का तंज- ‘पंजाब संभल नहीं रहा, यहां आकर नाकामी छिपा रहे’
सिद्धू ने निकाली थी रोष यात्रा
सिद्धू ने गुरुवार को मोहाली से रोष यात्रा निकाली थी. वे पंजाब कांग्रेस का काफिला लेकर लखीमपुर खीरी के लिए निकले थे. हालांकि उन्हें सहारनपुर में यूपी बॉर्डर पर रोक लिया गया था. कांग्रेसियों ने बैरिकेड तोड़े, तो सिद्धू को हिरासत में ले लिया गया. उन्हें सरसावा थाने में रखने के बाद सिर्फ 5 लोगों को लखीमपुर जाने की इजाजत दी गई. सिद्धू के साथ गए बाकी मंत्री और विधायक लौट आए.
सिद्धू और विवादों का गहरा नाता
सिद्धू अब रोष यात्रा शुरू होने के दौरान बने एक वीडियो से नए विवाद में घिर गए हैं. इसमें सिद्धू सीएम चन्नी के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते नजर आ रहे हैं. हालांकि शुक्रवार को जब उनसे इस बारे में पूछने की कोशिश की गई, तो उन्होंने मौन व्रत की घोषणा कर दी.
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें