रायपुर. शातिर ठग नवनीत टुटेजा को न्यायालय में पेश होने का नोटिस जारी किया गया है. जिला दंडाधिकारी ने टुटेजा को कोर्ट में उपस्थित होने के लिए 8 जनवरी का दिन मुकर्रर किया है. टुटेजा पर दवा कारोबारियों से 300 करोड़ ठगी कर परिवार समेत फरार होने का आरोप है.
जहां जिला दंडाधिकारी ने टुटेजा को कोर्ट में पेश होने के निर्देश दिये हैं तो वहीं दूसरी ओर पुलिस आरोपी की संपत्ति को कुर्क करने की कार्रवाई में जुटी है. इस आरोपी के खिलाफ पुलिस पहले ही देशभर के हवाई अड्डों में लुक आउट नोटिस जारी कर चुकी है.
गौरतलब है कि नेताओं, बिल्डर्स और व्यापारियों से करोड़ों रुपए की ठगी के आरोपी रायगढ़ के नवनीत टुटेजा के खिलाफ रायपुर के सिविल लाइंस थाने में एक और मामला दर्ज किया गया था. जिसमें टुटेजा पर 2 करोड़ 61 लाख रुपए की ठगी किये जाने का आरोप दवा व्यापारी हरीश अग्रवाल ने लगाया था. दवाईयों के ऑर्डर में 23 फीसदी कमीशन का लालच देकर आरोपी नवनीत टुटेजा ने दवा व्यापारी को अपना शिकार बनाया.
बता दें कि नवनीत रायगढ़ से कुछ सालों पहले रायपुर आकर बस गया था. यहा उसके भाजपा के बड़े नेताओं से काफी अच्छे संबंध थे. शहर के 150 से भी ज्यादा लोगों से इसने उधार लिया हुआ है. इस पर कांग्रेस के दिग्गज नेताओं के करीबियों और भाजपा के कद्दावर मंत्री के सहयोगी नलनेश ठोकने से भी ठगी करने का आरोप है.
दवा व्यापारी हरीश अग्रवाल से 2 करोड़ 61 लाख रुपए ठगने से पहले नलनेश से 61 लाख और मनीष वाधवानी से 1 करोड़ रुपए की ठगी की शिकायत दर्ज हो चुकी है. लेकिन पुलिस के हाथ अब भी खाली हैं.अवंति विहार में रहने वाले फाइनेंसर मनीष वाधवानी के साथ भी उसने जमीन खरीद के नाम पर धोखाधड़ी की. नया रायपुर में जमीन दिलाने के लिए 2 करोड़ 2 लाख रु एडवांस लेने के बावजूद नवनीत ने वाधवानी को जमीन नहीं दिलाई.