
Navpancham Yog: 8 मार्च, शनिवार को सुबह 10:40 बजे सूर्य और मंगल के संयोग से नवपंचम योग बना है, जिसे ज्योतिष शास्त्र में अत्यंत शुभ माना जाता है. यह योग तब बनता है जब दो ग्रह एक-दूसरे से 120 डिग्री की दूरी पर होते हैं.
ज्योतिष के अनुसार, कुंडली के नवम और पंचम भाव सबसे शुभ माने जाते हैं, और जब इन भावों में सूर्य और मंगल उपस्थित होते हैं, तो यह योग सभी राशियों के लिए लाभकारी सिद्ध होता है. हालांकि, विशेष रूप से दो राशियों—मेष और सिंह—के लिए यह योग अत्यधिक शुभ रहेगा.

Also Read This: हरिहर मिलन: एसा अनोखा मंदिर जहां श्रीकृष्ण खेलते हैं महादेव के साथ होली…
मेष राशि (Navpancham Yog)
मेष राशि पर इस योग का विशेष प्रभाव रहेगा, क्योंकि इसका स्वामी मंगल है और सूर्य इसमें उच्च का होता है. इस कारण मेष राशि वालों को शिक्षा, करियर और व्यवसाय में बेहतरीन अवसर मिलेंगे. छात्रों को कड़ी मेहनत का सकारात्मक परिणाम मिलेगा और करियर में उन्नति के रास्ते खुलेंगे. नौकरीपेशा लोगों को नई जिम्मेदारियां और पदोन्नति के अवसर मिल सकते हैं.
सिंह राशि (Navpancham Yog)
सिंह राशि के स्वामी सूर्य हैं, और मंगल भी इनके लिए शुभ ग्रह है. इस योग के प्रभाव से सिंह राशि वालों को करियर में सफलता मिलेगी. नौकरीपेशा लोगों को पदोन्नति और वेतन वृद्धि की संभावना है. व्यापारियों को निवेश से लाभ मिलेगा और विदेश से जुड़े कार्यों में उन्नति होगी. यह समय आर्थिक रूप से मजबूत होने और सही निर्णय लेने का है.
Also Read This: Holika Dahan 2025: होलिका दहन की राख, शनिदोष, सौंदर्य वृद्धि से लेकर कारोबार में दिलाती है सफलता…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें