रायपुर। नवरात्री के अवसर पर इस वर्ष कोरोना की वजह से शासन ने गरबा आयोजन की अनुमति नही दी है पर गरबा प्रेमियों ने कोविड 19 के शासन द्वारा जारी सारे नियनो का पालन करते हुए इस वर्ष वर्चुवल गरबा का आयोजन किया. इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के स्पंदन ग्रुप ने “रणकारो-2020” आयोजन में वर्चुवल गरबा का आयोजन किया जिसमें गुजराती गीतों पर पारंपरिक गुजराती वेषभूषा में छत्तीसगढ़, गुजरात एवं अन्य राज्यो से भी गरबा प्रेमि वर्चुवली भाग लेते हुए गरबा एन्जॉय कर रहे है. आयोजनकर्ताओं ने बताया कि लगभग 500 गरबा प्रेमी एवं दर्शक इस ऑनलाइन आयोजन में रोज़ जुड़ रहे है ओर गरबा का आनंद लेते हुए माता की आराधना कर रहे है. आयोजन रोज़ रात 9 से 11 बजे तक आयोजित किया जाता है जिसमे पंजीकृत गरबा प्रेमी भाग लेते है जिसमे बेस्ट गरबा नृत्य करने वाले ग्रुप को स्पंदन ग्रुप द्वारा पुरस्कृत भी किया जाता है.इस आयोजन में कल नवरात्रि के छठवें दिन कांग्रेस नेता नितिन भंसाली को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था, आयोजन में जूम एप्प के माध्यम से जुड़ते हुए नितिन भंसाली ने लगभग 500 गरबा प्रेमियों को ऑनलाइन संबोधित करते हुए आयोजन समिति को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि गुजराती भाइयों ने अपनी संस्कृति को ऐसे आपदा के माहौल में भी जीवित रखा है जो कि काबिले तारीफ है, नितिन ने कहा कि पूरे देश मे गुजरात का डांडिया कल्चर ही एक ऐसा कल्चर है जिसको सारे धर्म और समाज के लोग अपनाते है और हर वर्ष नवरात्रि में होने वाले डांडिया का बेशर्बी से इन्तेजार करते है लेकिन इस बार कोरोना ने वजह से युवा इस वर्ष डांडिया एन्जॉय नही कर पॉये पर स्पंदन ग्रुप जैसे अन्य ग्रुप ने इसका हल नुकालते हुए फेसबुक लाइव, जूम एप्प एवं अन्य के माध्यम से गरबा एन्जॉय करने का बेहतरीन रास्ता निकाला है जो कि सराहनीय है.