Navratri Ke Totke: नवरात्रि का पावन पर्व आज से शुरू हो चुका है. घर में सुख-समृद्धि और शांति लाने के लिए नवरात्रि के ये टोटके जरूर कर लें. पूरे साल धन की कमी भी नहीं होगी.
नवरात्रि में करें ये अचूक टोटके (Shardiya Navratri 2022 ke Achook Totke)
- नवरात्र के पहले दिन पूजा पाठ आरंभ करने से पहले घर के मुख्य द्वार पर आम के पत्तों का या फिर अशोक के पत्तों का बंदनवार जरूर लगाएं. ऐसा करने से मुख्य द्वार के आस-पास की सारी नेगेटिविटी दूर हो जाएगी.
- नवरात्र में प्रतिपदा के दिन से आरंभ करके रोजाना मुख्य द्वार पर सिंदूर से दरवाजे के दोनों ओर स्वास्तिक बनाएं और हल्दी मिश्रित जल चढ़ाएं.
- नवरात्र के पहले दिन मां दुर्गा के कदमों के निशान घर के अंदर आती हुई दिशा में बनाएं. इसको बनाने के लिए बेहतर होगा कि आप लाल रंग के पेंट का प्रयोग करें ताकि ये निशान ऐसे ही बने रहें.
- आप काफी समय से पैसों की तंगी से परेशान हैं या फिर धन आपके पास रुकता नहीं है तो फिर नवरात्र में मां लक्ष्मी के किसी मंदिर में जाएं और वहां लाल रंग के कपड़े में बांधकर थोड़ी सी केसर और हल्दी लेकर व चावल चढ़ा दें. वहां से थोड़े से चावल लाकर अपने धन के स्थान पर छिड़क दें. ऐसा करने से आपके पास धन की बचत होने लगेगी.
- नवरात्र के नौ दिन रोजाना पूजा करने के बाद तांबे के लोटे में जल भरकर मुख्य द्वार पर रखें और इसमें गुलाब की पत्तियां और थोड़ा सा इत्र डालें. ऐसा करने से आस-पास की सारी नेगेटिविटी दूर हो जाएगी और आपके घर में मां लक्ष्मी का प्रवेश होगा.
- नवरात्र के किसी भी दिन घर के ईशान कोण यानी कि उत्तर-पूर्व कोने में तुलसी का पौधा लगाने से आपके घर में सुख समृद्धि आती है.
- नवरात्रि के 9 दिनों तक माता रानी को 5 तरह के मेवे लाल चुनरी में रखकर अर्पित करें. उसके बाद ये प्रसाद खुद ग्रहण करें. इससे आपके रुके हुए सारे काम पूरे हो जायेंगे.
- नवरात्रि के दौरान पीपल के 3 या 5 पत्ते लें और उस पर राम नाम लिखें. इस पर कुछ मीठा रखकर हनुमान मंदिर में चढ़ाये. मान्यता है कि ऐसा करने से धन लाभ होगा.
- शारदीय नवरात्रि के दौरान शुभ मुहूर्त में कन्या पूजन करें. उन्हें खीर पूड़ी खिलाएं तथा लाल कपड़ा भेंट कर उन्हें ससम्मान विदा करें. इससे मान-सम्मान में वृद्धि होती है.
- शारदीय नवरात्रि में चांदी का स्वास्तिक, हाथी, दीपक, कलश, श्रीयंत्र, मुकुट लेकर माता रानी के चरणों में अर्पित करें. नवरात्रि के आखिरी दिन इन सभी चीजों को गुलाबी कपड़े में बांधकर अपनी तिजोरी या पैसे रखने की जगह पर रखें. धार्मिक मान्यता है कि ऐसा करने से घर में सुख-समृद्धि और धन वैभव बना रहता है.
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- शिवपुरी में दलित की हत्या पर कांग्रेस ने सरकार को घेरा: अरुण यादव बोले- प्रदेश में लॉ एंड आर्डर वेंटिलेटर पर
- CG News: डॉक्टर सहारे की याचिका खारिज, स्टे लिया वापस स्वास्थ्य मंत्री ने किया था निलंबित
- मजाक चल रहा है क्या… पहले मुख्य सचिव ने संविदा सफाई कर्मियों को हटाने का दिया आदेश, अब विशेष सचिव नगर विकास ने तय किया वेतन, करना क्या चाहता UP का ‘नकारा सिस्टम’?
- Vishvaraj Singh Mewar आज करेंगे एकलिंगनाथजी के दर्शन, विवाद की आशंका; सिटी पैलेस क्षेत्र में धारा 163 लागू
- शर्मनाक…T20I मैच में महज 7 रनों पर सिमट गई इस देश की टीम, किसने की ऐसी दुर्गति?