रायपुर। कहानी मां बंजारी की. बिरगांव के रावांभाठा में बरगद के विशाल वृक्ष के नीचे मां बंजारी विराजमान है. पंडित नरोत्तम चौबे ने बताया कि पहले यहां चारों तरफ जंगल झाड़ी था. लोगों का कहना है कि 500 साल पहले माता यहां प्रकट हुई थी. विचरण करते हुए साधु महात्मा बंजारी में रूके. इस दौरान साधुओं को ही सबसे पहले माता दिखाई दी. इसके बाद लोगों को इसकी जानकारी हुई. मंदिर बनाकर पूजा-अर्चना शुरू किया गया. भक्त मन्नत मांगने पहुंचने लगे. मां का चमत्कार देश दुनिया में पहुंची. यहां हर साल लाखों भक्त मन्नत मांगने पहुंचते हैं.

पुजारी ने बंजारी माता से जुड़ी कई किवंदती बताई. देखिए वीडियो पुजारी ने क्या कहा-  

https://www.facebook.com/lalluramnews/videos/1083304802099531/