nawada bus accident नवादा/ अनिल शर्मा की रिपोर्ट…

जिले के कौवाकोल थाना क्षेत्र के सरौनी गांव के समीप बस और बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे इलाज के लिए पावापुरी रेफर कर दिया गया है।

शव को अपने कब्जे में लिया

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया है मृतक युवक की पहचान रोह थाना क्षेत्र के गेवाली गांव निवासी प्रदीप यादव का पुत्र कमलेश यादव के रूप में किया गया है जबकि घायल युवक की पहचान कौआकोल थाना क्षेत्र के रंधावा गांव निवासी मदन यादव का पुत्र आनंद यादव के रूप में हुई।

पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई

मृतक के परिचित ने बताया कि युवक अपने बाइक से राधवा जा रहा था तभी बस और बाइक में जोरदार टक्कर हो गई जिससे कमलेश यादव की मौत हो गई जबकि आनंद यादव गंभीर रूप से जख्मी हो गया घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।