Bihar News: नवादा पुलिस ने रविवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग डेढ़ करोड़ रुपये की अवैध लॉटरी बरामद की। थाना प्रभारी अविनाश कुमार के नेतृत्व में यह ऑपरेशन उस समय अंजाम दिया गया, जब गुप्त सूचना के आधार पर बिहार शरीफ जा रही एक बस की घेराबंदी कर तलाशी ली गई। जांच के दौरान बस से 28 बोरे लॉटरी टिकट मिले। बस के कंडक्टर पप्पू द्वारा एक पैकेट खोलकर दिखाने पर उसमें लॉटरी टिकट होने की पुष्टि हुई।

बरामद हुई ये सामग्रियां

पुलिस ने बताया कि बरामद सामग्री में नागालैंड स्टेट लॉटरी के 2,370 बंडल (100 टिकट प्रति बंडल, एमआरपी ₹12), 1,32,288 बंडल (50 टिकट प्रति बंडल, एमआरपी ₹12) और 7,337 बंडल (50 टिकट प्रति बंडल, एमआरपी ₹6) शामिल हैं। इसके अलावा सिक्किम स्टेट लॉटरी के 205 बंडल (100 टिकट प्रति बंडल, एमआरपी ₹12), 5,530 ‘टिमाट थाला’ टिकट (एमआरपी ₹12) और 50 टिकट (एमआरपी ₹6) भी बरामद किए गए हैं।

1.5 करोड़ रुपये आंकी गई कीमत

पूरे माल की कीमत लगभग 1.5 करोड़ रुपये आंकी गई है। कार्रवाई के दौरान स्वतंत्र गवाह के रूप में अकबरपुर, नवादा निवासी रविंद्र प्रसाद सिंह और गढ़पर, नवादा निवासी पवन कुमार को शामिल किया गया। पुलिस ने सभी लॉटरी टिकट जब्त कर आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है। मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

ये भी पढ़ें- बिहार पुलिस मुख्यालय ने अचानक क्यों किया हाई अलर्ट जारी, सभी जिलों के SP-SSP और पुलिस अधिकारियों को दिए गए सख्त निर्देश,जानें पूरा मामला

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें