रायपुर. नारायणपुर में हुए नक्सल हमले के बाद घायल जवानों को रायपुर लाया गया है. 9 घायल जवानों को रामकृष्ण हॉस्पिटल में उपचार के लिए भर्ती किया गया है. जवानों की हालचाल जानने कई आला अधिकारी पहुँच चुके हैं. बताया जा रहा है कि अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती जवानों में दो जवानों की स्थिति नाजुक बनी हुई है. डीआईजी आनंद छाबड़ा, एसपी अमरेश मिश्रा सहित और भी कई पुलिस अधिकारी घायल जवानों की हालचाल जानने पहुंचे हुए हैं.

आपको बता दें कि बीती रात से सैकड़ों जवानों की टुकड़ी इरपानार की जंगल में सर्चिंग ऑपरेशन के लिए निकली हुई थी. सर्चिंग के दौरान आज अचानक नक्सलियों ने जवानों पर पीठ पीछे हमला बोल दिया. हमले में 4 जवान शहीद हो गए और 11 जवान घायल हो गए हैं. घायल जवानों में 9 जवानों को राजधानी के रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल लाया गया है. जहाँ सभी जवानों का इलाज जारी है. वहीँ  दूसरी ओर मुठभेड़ में कितने नक्सली मारे गए हैं फिलहाल इसकी जानकारी अब तक नहीं मिल सकी है.

ये हैं घायल जवान

संजय पटेल, आरक्षक

घसिया राम, आरक्षक, डीआरजी

आर. मोहित, आरक्षक

संतोष कुमार दुग्गा, आरक्षक

बृजेश कुमार, आरक्षक, एसटीएफ

नंदकुमार लकड़ा, आरक्षक

रोहित बेसरा, आरक्षक

जागेंद्र उइके, आरक्षक

गोवर्धन कुंजाम, आरक्षक