भोपाल. सुकमा नक्सली हमले में शाहिद मध्यप्रदेश के 2 जवानों का राज्यकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा. मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह से इस घटना के बारे में उनकी चर्चा हुई है. शिवराज ने कहा कि आंतरिक सुरक्षा करते हुए ये शहीद हुए है. दोनों शाहिद जवानों के परिजनों को मुख्यमंत्री ने एक करोड़ की सम्मान राशि दिये जाने का ऐलान किया है, साथ ही शहीदो के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी भी दिये जाने की बात मुख्यमंत्री ने कही है. सुकमा हमले में मुरैना के रामकिशन सिंह तोमर और भिंड के जितेंद्र सिंह शाहिद हुए हैं.
गौरतलब है कि नक्सलियों के घात लगाकर किए हमले में 9 जवान जवान शाहिद हो गए, जबकि 2 जवानों की हालत गंभीर बताई जा रही है. इनमें से 8 जवानों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था. और एक जवान ने उपचार के दौरान दम तोड दिया. सभी शहीद जवानों को पोस्टमार्टम किया जा रहा है.
ज्ञात हो कि मंदसौर गोलीकांड में 6 किसानों की पुलिस गोली से जान जाने के बाद 1-1 करोड़ दिए थे। सवाल उठने पर सेना जवानों को देने की बात कही। तब से यह व्यवस्था लागू कर दी गई है. सरकार अब इन शहीदों के परिजनों को भी 1-1 करोड़ देगी.