दंतेवाड़ा। दंतेवाड़ा में एक बार फिर नक्सलियों ने कायराना करतूत को अंजाम दिया है. नक्सली द्वारा लगाए गए आईईडी ब्लास्ट में 5 जवान शहीद हो गए हैं, वहीं 2 जवान घायल हैं, जिनकी हालत बेहद गंभीर है. घायल जवानों को उपचार के लिए हॉस्पिटल लाया गया है. सभी जवान जिला पुलिस बल के हैं. घायल जवानों को रायपुर लाया जा रहा है.
एएसपी नक्सल जीएन बघेल ने बताया कि दंतेवाड़ा के चोलनार और किरंदुल के बीच घटना हुई. दरअसल यहां सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है, जिसकी सुरक्षा के लिए जवान निकले थे. ये जवान गाड़ी में निकले थे. जवानों की गाड़ी नक्सलियों द्वारा लगाए गए IED की चपेट में आ गई और उसके परखच्चे उड़ गए. इस ब्लास्ट में 5 जवान शहीद हो गए हैं और 2 जवान गंभीर रूप से घायल हैं. फिलहाल जवानों के शवों को रिकवर किया जा रहा है.
घटना के बाद आसपास के इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया गया है. साथ ही सर्चिंग भी जारी है. चोलनार से भी पुलिस फोर्स सर्चिंग के लिए निकली है. बता दें कि 2 साल पहले भी नक्सलियों ने इसी तरह ब्लास्ट किया था.
2 दिन बाद सीएम रमन सिंह का बचेली में दौरा
गौरतलब है कि 2 दिन के बाद ही मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह बचेली में सभा करने वाले हैं. सीएम विकास यात्रा के तहत यहां आएंगे. नक्सली वारदात को देखते हुए सुरक्षा बढ़ा दी गई है. चूंकि सीएम की सभा होनी है, इसलिए अलर्ट जारी कर दिया गया है.
शहीद जवानों के नाम
1. रामकुमार यादव- हेड कॉन्स्टेबल
2. टिकेश्वर ध्रुव- असिस्टेंट कॉन्स्टेबल सीएएफ, धमतरी
3. सालिक राम सिन्हा- कॉन्स्टेबल, कांकेर
4. विक्रम यादव, हेड कॉन्स्टेबल
5. राजेश सिंह- कॉन्स्टेबल (गाजीपुर, यूपी)
6. रवि पटेल- कॉन्स्टेबल
जवान अर्जुन राजभर, कॉन्स्टेबल (सीएएफ) घायल हैं.