नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में DRG के जवानों ने 2 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. भटबेड़ा के जंगलों में डीआरजी की पार्टी ने गिरफ्तार किया है. एक नक्सली पर 10 हजार का इनाम घोषित था. इस कार्रवाई से लाल आतंक को बड़ा झटका लगा है.
पुलिस जवानों के मुताबिक पुलिस पार्टी पर हमला, पुलिस कैम्प पर हमला, जवानों की हत्या समेत कई वारदातों में शामिल थे. छोटेडोंगर पुलिस ने कार्रवाई की है. पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज सुन्दरराज पी, उप पुलिस महानिरीक्षक कांकेर रेंज बालाजी राव, पुलिस अधीक्षक नारायणपुर के निर्देशन में कार्रवाई की गई है.
नारायणपूर के छोटेडेंगर थाना के कैम्प कड़ेमेटा से डीआरजी पार्टी आसपास के एरिया डॉमिनेशन के लिए रवाना हुए थे. एरिया डॉमिनेशन के दौरान ग्राम भटबेड़ा के जंगल पहाड़ी क्षेत्र में 02 संदिग्ध व्यक्ति पुलिस पार्टी को देखकर जंगल-पहाड का आड लेकर लुकछिप रहे थे, जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया.
संदिग्धों को पकड़कर पूछताछ करने पर अपना नाम आशीराम और माड़वी को पकड़ा. पूछताछ कर हिरासत में लेकर थाना छोटेडोंगर लाया गया. इसके बाद बारीकी से पूछताछ करने पर बताया गया कि बारसूर पल्ली रोड निर्माण में लगे सुरक्षा पार्टी पर घात लगाकर फायरिंग करना समेत कई वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया.
इसके साथ ही बोदली कैंप पर रात्रि में हमला करना, पब्लिक बोलोरो गाड़ी को बम से विस्फोट कर उड़ाना और पैरा पेट्रोलिंग के दौरान आई.टी.बी.पी. के 2 जवानों को गोली मार कर हत्या करने जैसी घटनाओं में शामिल होना स्वीकार किए. उक्त दोनों नक्सलियों गिरफ्तार न्यायालय में पेश किया गया. जहां से कोर्ट ने जेल भेज दिया है.