रायपुर. नक्सल ऑपरेशन के प्रदेश के डीजी डीएम अवस्थी ने जवानों पर रेप के आरोपों को खारिज़ कर दिया है. उन्होंने रायपुर में छत्तीसगढ़ विकास कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि नक्सलवाद के खिलाफ सरकार की लड़ाई अंतिम और निर्णायक दौर में है. जल्द ही ये लड़ाई सरकार जीत लेगी.

हिंदुस्थान एजेंसी द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में बोलते हुए डीएम अवस्थी ने कहा कि बस्तर में विकासवाद बनाम नक्सलवाद की लड़ाई चल रही है. उन्होंने कहा कि बस्तर में माओवाद एक बड़ी साज़िश है. इसमें देश को नुकसान पहुंचाने के मंसूबे लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर के लोगों का भी हाथ है. लेकिन मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने इन मंसूबो की जड़ों में प्रहार किया है.

उन्होंने कहा कि नक्सलवाद फरवरी और मार्च में ही घटनाएं करते हैं. क्योंकि ये वक्त तेंदुपत्ता तोड़ने का होता है. नक्सल इसके ज़रिए दहशत फैलाते हैं और तेंदुपत्ता ठेकेदारों से उगाही करते हैं. उन्होंने कहा कि यही असल में नक्सलवाद का सच है. उन्होंने कहा कि सरकार विकास के ज़रिए नक्सलवाद से लड़ रही है. जहां सड़के पहुंची, जहाँ स्कूल पहुंचे वहां  नक्सलवाद खत्म हो गया. अब बस्तर में लोगों का नक्सलवाद से मोहभंग हो गया है. जिससे हज़ारों की संख्या में माओवादी सरेंडर कर चुके हैं.

डीएम अवस्थी ने कहा कि नक्सलवाद अब उन लोगों को मार रहे हैं जो कभी उनके साथ थे. उन्होंने कहा कि जब कोई लड़ाई हारता है तो उसकी निशानी होती है कि वो अपने लोगों पर हमला करते हैं. उन्होंने कहा कि पहले भुठभेड़ तब होती थी जब नक्सलवादी हमारे कैंपों पर हमला करते थे. लेकिन अब तब हो रही है जब हम उनके कैंपों पर हमला करते हैं.