बलरामपुर. जिले में हुए नक्सली मुठभेड़ में सीआरपीएफ के 7 जवान घायल हो गये है. जिन्हें उपचार के लिए रांची भेजा गया. घायल होने वालो में 5 छत्तीसगढ़ के और दो जवान झारखण्ड के है. बताया जा रहा है कि यह मुठभेड़ गुरुवार को सामरी थाना क्षेत्र के पुनदाग और पीपर ढ़ावा के पास तब हुई जब छत्तीसगढ़ और झारखण्ड पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए नक्सलियों के खिलाफ सर्चिंग अभियान चला रखा था.
हालांकि की अब तक इस बात का पता नहीं चल सका है कि इस मुठभेड़ के दौरान नक्सलियों को कितना नुकसान उठाना पड़ा है. मुठभेड़ में जान-माल की हानि नहीं हुई है. जिसके चलते सुरक्षा बल ने राहत की सांस ली है.
गौरतलब है कि प्रदेश के नक्सल प्रभवित क्षेत्रों के सुरक्षा बल द्वारा लगातार सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान का ही नतीजा है कि एक के बाद एक नक्स्ली या तो आत्म समर्पण कर रहे है या फिर उन्हें मार गिराया जा रहा है, वही इस मुठभेड़ के दौरान कई नक्सली पकड़े भी जा रहे है.
इस बीच कई बार सुरक्षा बल को भी थोड़ा नुकसान उठाना पड़ता है.