सुशील सलाम. कांकेर. जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र पखांजुर इलाके में नक्सलियों ने एक बार फिर बैनर-पोस्टर लगाकर दहशत फैला रहे हैं. नक्सलियों ने कापसी क्षेत्र के कई जगहों पर बैनर लगाकर और पर्चे फेक 2 से 8 दिसंबर तक पीएलजीए सप्ताह जोर-शोर से मनाने का एलान किया है.

नक्सलियों के लगाए गए बैनर से इलाके में दहशत का माहौल है, वहीं सूचना मिलते ही पुलिस पार्टी ने मौके पर पहुंच बैनर और पर्चे को जब्त कर लिया है, साथ ही इलाके में सर्चिंग भी तेज कर दी है. नक्सलियों ने बैनर में पीएलजीए सप्ताह के दौरान लोगों से नक्सल संगठन के साथ जुड़ने की भी बात लिखी है, साथ ही आरएसएस पर टिप्पणी करते हुए उसे भगवा आतंकवाद बताते हुए गांव-गांव से आरएसएस संगठन का भांडाफोड़ करते हुए मार भगाने जैसी बातें लिखी है.