पंकज भदौरिया, दंतेवाड़ा। नक्सली संगठन में पनपे प्यार को आखिर सुखद अंजाम मिला है. आत्मसमर्पित प्रेमी नक्सली के पत्र भेजने से प्रेमिका महिला नक्सली का हृदय परिवर्तन हुआ और उसने अपने प्रेम को अंजाम तक पहुंचाने के लिए पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया.

आत्मसमर्पित नक्सली लक्ष्मण ने 14 फरवरी को अपनी प्रेमिका को समर्पण करने के लिए पत्र लिखा था, जिसके जवाब में महिला नक्सली ने भी पत्र के जरिए स्वयं को संगठन से बाहर निकालने की अपने प्रेमी से गुहार लगाई थी. इस पर महिला कमांडो ने पल्लेवाड़ा से रेस्क्यू कर एक लाख की ईनामी महिला नक्सली जायो को लाया गया.

दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि लक्ष्मण और जायो दोनों इन्द्रावती दलम में नक्सली थे, पहले आदमी ने सरेंडर किया था. इसके बाद एक लाख रुपये की एक महिला नक्सली ने शनिवार को पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर जीवन के मुख्य धारा से जुड़ने का फैसला लिया है.