नारायणपुर: जिले के छोटेडोंगर थाना क्षेत्र के मढ़ोनार में चल रहे पुलिया निर्माण में नक्सलियों ने फिर उत्पात मचाया है. निर्माण कार्य में लगे मुंशी को मौत के घाट उतार दिया है. पुलिया निर्माण कार्य में लगे वाहनों को भी नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया है.
मिली जानकारी के मुताबिक JCB, ट्रैक्टर और बाइक को आग के हवाले कर दिया है. मुख्यालय से लगभग 65 किलोमीटर दूर की घटना है. एडिशनल एसपी नीरज चंद्राकर ने की घटना की पुष्टि की है.