प्रमोद निर्मल, मोहला मानपुर. ग्राम मेढा और डब्बा के बीच माओवादी ने आईटीबीपी जवानों को निशाना बनाते हुए बम ब्लास्ट किया, जिससे एक जवान घायल हो गया.
जानकारी के अनुसार, सुबह करीबन 11 बजे ग्राम मेढा और डब्बा के बीच मुख्य मार्ग पर नक्सलियों ने साइकिल में बम प्लांट जवानों के नजदीक आते ही ब्लास्ट कर दिया. इससे एक जवान को चोट आई है, वहीं अन्य सकुशल बताए जाते हैं. बम ब्लास्ट के बाद जवानों ने फायरिंग की आशंका पर मोर्चा संभाल लिया. घटना की पुष्टि करते हुए डीआईजी सुंदरराज ने बताया कि मेढा और डब्बा के बीच नक्सलियों ने रिमोट के जरिए आईडी ब्लास्ट किया है.
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद से ही नक्सलियों की गतिविधियां तेज हो गई है. एक तरफ चुनाव बहिष्कार के लिए पोस्टर लगाकर लोगों को आगाह किया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर चुनाव प्रचार के लिए पहुंच रहे नेताओं और कार्यकर्ताओं को डराने के लिए वारदातों को अंजाम दे रहे हैं, जिसकी कड़ी में बीते 9 अप्रैल को दंतेवाड़ा से भाजपा विधायक भीमा मंडावी की गाड़ी को बम ब्लास्ट कर उड़ा दिया गया था, जिसमें भीमा मंडावी के साथ उनके चार सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई थी.